मैनचेस्टर टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी बाहर, कोच गंभीर इस दिग्गज ऑलराउंडर को देंगे डेब्यू का मौका
Published - 21 Jul 2025, 09:44 AM | Updated - 21 Jul 2025, 09:54 AM

Table of Contents
Nitish Kumar Reddy: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए श्रृंखला के हिसाब से यह मैच काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि मेजबान फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और अगर भारत मैनचेस्टर में हारता है तो न सिर्फ उन्हें सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में अंकों का नुकसान भी झेलना पड़ेगा।
हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। इनफॉर्म ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एक दिग्गज खिलाड़ी सीरीज में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जिम में Nitish Kumar Reddy हुए चोटिल
भारतीय टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy), रविवार को जिम में ट्रेनिंग करते हुए चोटिल हो गए। वहीं चोट के बाद रेड्डी को तुरंत स्कैन के लिए लेकर जाया गया, जहां पर स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हो चुकी है।
यह मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इस युवा ऑलराउंडर ने लॉर्ड्स टेस्ट में गेंद और बल्ले से संतुलित प्रदर्शन किया था। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों का शिकार किया था तो दूसरी पारी में जैक क्राउली को पवेलियन की राह दिखाई थी।
इसके अलावा रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बल्ले से पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। हालांकि, उनका चौथे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट होना मुश्किल लग रहा है, जिसके बाद उनकी जगह एक धाकड़ ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जिसके इंग्लैंड में आंकड़े काफी शानदार रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में वापसी का मौका मिल सकता है। शार्दुल को श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन वह उसमें शानदार प्रदर्शन करने से चूक गए थे, जिसके बाद दूसरे टेस्ट से उनकी छुट्टी कर दी गई और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा था।
शार्दुल ने पहले मैच में बल्ले से 1 और मात्र 4 रनों का स्कोर बनाया था तो दूसरी पारी में वह दो विकेट लेने में सफल रहे थे, जबकि पहली पारी में वह विकेट लैस गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल चौथे टेस्ट में किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। वहीं, अगर शार्दुल इस मैच में परफॉर्मेंस देने में फेल रहते हैं तो फिर उनकी हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है।
शार्दुल को पसंद है इंग्लैंड!
शार्दुल ठाकुर को अगर चौथे टेस्ट में मौका मिलता है तो वह मैनचेस्टर में उनके करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतर सकते हैं। दरअसल, शार्दुल ने इंग्लैंड में कुल 10 टेस्ट की 12 पारियों में गेंदबाजी की है और इस दौरान वह सिर्फ 12 विकेट ही लेने में सफल रहे हैं।
इंग्लैंड में शार्दुल ने 38.33 की औसत से विकेट लिए हैं। वहीं, उनकी बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखे तो 5 मैच की 9 पारियों में 19.77 की औसत से सिर्फ 178 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
शार्दुल का प्रदर्शन इंग्लैंड में गेंद और बल्ले से फीका ही रहा है तो अब देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर शार्दुल ठाकुर के साथ जाना चाहेंगे या फिर अन्य विकल्पों की और देखेंगे।
नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर 33 वर्षीय ऑलराउंडर को मौका देंगे कोच गंभीर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर