मैनचेस्टर टेस्ट से नीतीश रेड्डी बाहर, कोच गंभीर अपने ट्रम्प कार्ड को देंगे प्लेइंग 11 में मौका

Published - 15 Jul 2025, 12:48 PM | Updated - 15 Jul 2025, 12:54 PM

Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय पारी अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई और अंत में 22 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। हालांकि, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पुछल्ले बल्लेबाज के साथ मिलकर हार को टालने की लाख कोशिश की। लेकिन उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज से उस तरह का साथ नहीं मिला, जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे।

वहीं, 23 साल के युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का बल्ला भी लॉर्ड्स टेस्ट में खामोश रहा, जिसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट में उनपर गाज गिरना तय माना जा रहा है। अब गंभीर श्रृंखला जीतने के लिए मैनचेस्टर में अपने ट्रम्प कार्ड का उपयोग करेंगे और प्लेइंग इलेवन में अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को मौका देंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होंगे Nitish Kumar Reddy

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) श्रृंखला में दो मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा है। रेड्डी ने अब तक खेले दो टेस्ट की चार पारियों में 11.25 की मामूली औसत से सिर्फ 45 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान 2 मैच की तीन पारियों में 3 सफलताएं अर्जित कीं।

नितीश कुमार रेड्डी ना ही बल्ले से धमाल मचाने में कामयाब हो पा रहे हैं और ना ही वह बॉलिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते कोच गौतम गंभीर मैनचेस्टर टेस्ट से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जो पलक-झपकते ही मैच का परिणाम बदलने का दम रखता है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

शुरुआती तीन मैचों से बेंच पर बैठे अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर आगामी दो मैचों में ट्रम्प कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। कुलदीप ने आखिरी बार इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे।

लेकिन, अब 13 टेस्ट का अनुभव रखने वाले कुलदीप मैनचेस्टर में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। बता दें कि, कुलदीप ने आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था, जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें मैनचेस्टर में कोच गौतम गंभीर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह मौका दे सकते हैं।

56 विकेट ले चुके हैं कुलदीप

कुलदीप यादव ने भारत के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से अब तक वह कुल 13 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 22.16 की दमदार औसत के साथ कुल 56 विकेट चटकाए हैं, जिसमें चार बार फाइव विकेट हॉल तो तीन बार फॉर विकेट हॉल शामिल है।

बता दें कि, कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ 6 मैच की 11 पारियों में 21 शिकार कर चुके हैं और वह टीम इंडिया के लिए आगामी दो मैचों में अंग्रेजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत मैनचेस्टर टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बाहर करते हैं या फिर वाशिंगटन सुंदर की बलि चढ़ाकर कुलदीप यादव को मौका देते हैं।

कुलदीप यादव आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच)
टेस्ट132420931241565/408/113
वनडे113110575447861816/256/25
टी20ई4039860971695/175/17

मैनचेस्टर टेस्ट में कुलदीप यादव की टीम इंडिया में एंट्री, इस पर्ची खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर