RCB की राह पर निकल पड़े हैं नीतीश कुमार रेड्डी, SRH को CSK के खिलाफ मैच जितवाने के बाद भरी हुंकार

Published - 26 Apr 2025, 05:51 AM

nitish kumar reddy ipl srh win

Nitish Kumar Reddy: आईपीएल 2025 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ऑरेंज आर्मी ने जीत हासिल करके चैन की सांस ली, तो सीएसके की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हुई। लेकिन सनराइजर्स के लिए प्ले-ऑफ का सफर कुछ आसान नहीं रहने वाला है। लेकिन टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने सनराइजर्स को मैच जीतवाने के लिए 100 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सीखने का बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है।

Nitish Kumar Reddy बोले RCB कर सकती है, तो हम क्यों नहीं!

nitish kumar reddy ipl srh win (1)

सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली, जिसके चलते अभी सनराइजर्स हैदराबाद की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार हैं। लेकिन इसके लिए टीम को लगातार जीत हासिल करनी होगी। जिसका जिम्मा अब युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने उठा लिया है। उन्होंने कहा कि

'हमें हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा, अगर आरसीबी ऐसा कर सकती है, तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं। नीतीश की इस बात के बाद से फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी ने कहा कि 'टीम के लिए प्लान किया और वो अच्छे से काम कर गया। अब हर मैच फाइनल जैसा है। RCB ने पिछले साल 7 मैच लगातार जीतकर वापसी की थी, हम क्यों नहीं? बस 100% देना है, बाकी देखा जाएगा।'

कप्तान ने बताया Nitish Kumar Reddy के कंधे पर थी ये जिम्मेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी ने 19 रनों की जरुरी पारी खेली थी। कप्तान पैट कमिंस ने जीत के बाद बताया कि मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार रेड्डी के कंधों पर थी। पैट कमिंस ने कहा कि

'ये जीत बहुत शानदार रही। आज रात कई चीजें हमारे हक में रहीं। लड़कों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। हार के बाद टीम में मुस्कान देखकर अच्छा लगा। हमारा प्रदर्शन काफी सटीक था। टॉप ऑर्डर के कुछ प्लेयर्स ने खेल को अपने हाथ में लिया। इन हालात में हमने हेनरिक क्लासेन को ऊपर और नीतीश रेड्डी को आखिर में फिनिश करने की जिम्मेदारी दी थी'।

SRH को हर मैच में चाहिए जीत

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा सीएसके खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है। आरेंज आर्मी ने अभी तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस सीजन सनराइजर्स के पास कुल 5 लीग मैच बाकी हैं। अगर इन मैचों में टीम जीत हासिल कर लेती है, तो टीम को प्ले-ऑफ का टिकट मिल सकता है। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। बाकी टीमों की जीत और रनरेट के हिसाब से टीमों को प्ले-ऑफ का टिकट मिलेगा।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- CSK के रसूख को इन 3 टीमों ने किया तबाह, घर में घुसकर तोड़ा एक-एक रिकॉर्ड, 18 साल में SRH पहली बार रच पाई ये असंभव इतिहास

Tagged:

RCB IPL 2025 SRH SRH vs CSK Nitish Kumar Reddy