जिसे Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट समझ गौतम गंभीर ने दिया मौका, वो निकला फुस्सी बम, पिछली 3 पारियों में बनाए सिर्फ 33 रन
Published - 07 Nov 2024, 06:58 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से कई बार भारत को मैच जिताए हैं। भारत के पास उनके जैसा कोई दूसरा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं है। हाल के दिनों में बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों में हार्दिक का रिप्लेसमेंट ढूंढने की कोशिश की है। लेकिन कोई भी पांड्या के आसपास भी नहीं दिखा। इसका एक और उदाहरण हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। कौन है ये खिलाड़ी, आइए बताते हैं
Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट हुआ फ्लॉप
मालूम हो कि भारत की टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल फोर-डे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दो मैच खेल रही है। इस दौरान इंडिया की टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखे जा रहे नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निचले स्तर का देखने को मिला।
नीतीश कुमार रेड्डी ने खराब प्रदर्शन किया
बता दें कि मेलबर्न में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई । टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी भी फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए।
भारतीय क्रिकेट को देखने और फॉलो करने वालों को पता होगा कि अगर टॉप ऑर्डर फ्लॉप होता है तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निचले क्रम में आकर टीम के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी उठाते हैं। लेकिन नीतीश कुमार इस मामले में पूरी तरह फ्लॉप रहे।
पहले मैच में भी फ्लॉप रहे नितीश
खास बात यह है कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अनऑफिसियल टेस्ट में भी फ्लॉप रहे। उस समय उनके बल्ले से 17 रन निकले थे। उन्होंने गेंद से भी सिर्फ एक विकेट लिया था। आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश सिर्फ 33 रन तीन पारियों में जोड़ पाए है और कितने फ्लॉप रहे।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बात करें तो उन्होंने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, जिसके चलते भारत को अमूमन विदेशी दौरों पर हार्दिक की स्टाइल वाले खिलाड़ी की कमी खलती है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उनके जैसे खिलाड़ी को मौका देकर उनका विकल्प तलाशने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह तलाश पूरी नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़िए : संजू सैमसन कप्तान, तो यशस्वी उपकप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India का ऐलान
Tagged:
BGT 2025 hardik pandya ind vs aus Nitish Kumar Reddy