'''सिराज जब बैटिंग कर रहा था तो...'' नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद उनके पिता ने खोला बड़ा राज, इस वजह से नहीं रोक सके अपने आंसू

Published - 28 Dec 2024, 09:00 AM

 '''मैं दुखी था जब लोकिन...'' Nitish Kumar Reddy के शतक के बाद उनके पिता ने खोला बड़ा राज, नहीं रोक...
 '''मैं दुखी था जब लोकिन...'' Nitish Kumar Reddy के शतक के बाद उनके पिता ने खोला बड़ा राज, नहीं रोक सके अपने आंसू Photograph: (Google Images)

Nitish Kumar Reddy: किसी भी खिलाड़ी के पिता के लिए सबसे गौरवान्वित पल वह होता है जब उनका बेटा अपने देश के लिए टीम के बेहतर प्रदर्शन करता है. उस पिता का सीना खुशी और भी चौड़ा हो जाता है तब 140 करोड़ भारतीय फैंस उस खिलाड़ी नाम का गुणगान कर रहे हो. भारतीय टीम के युवा ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया.

मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया फोलॉओन के दहलीज पर खड़ी थी. लेकिन रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी कर इस बड़े खतरे को ताल दिया. उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए टेस्ट करियर का सबसे यादगार शतक जमा दिया. इस मौके पर उनके पिता भी MCG के इतिहासिक ग्राउंड पर मौजूद रहे. उन्होंने मैच के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के शतक को लेकर एक चौकाने वाले खुलासा किया.

Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास

Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास
Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास Photograph: (Google Images)

भारतीय टीम के युवा ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्होंने एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तूफ़ानी पारी खेल भारत को फॉलोओं से बचा लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट करियर का पहले शतक जमा दिया. वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में शतक बनाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए. वहीं उनकी इस पारी के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.. जिसकी वजह से सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट गलियारों में रेड्डी की ही चर्चा हो रही है.

शतक के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के पिता ने दिया बड़ा बयान

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जब मैदान पर कंगारू गेंदबाजों का सामना कर रहे थे तो उनके पिता काफी भावुक नजर आए. क्योंकि रेड्डी इतनी मेहनत करने के बाद अपने शतक के बेहत करीब थे. लेकिन, दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी था. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि उनका शतक नहीं हो पाएगा.

हर कोई नीतीश के शतक की दुआ कर रहा था. मगर, DSP मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से बोलो डिफेंट किया. ठीक वैसे स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने उनके लिए खड़े होकर तालिया बचाई. क्योंकि सिराज भी जानते थे कि रेड्डी का शतक होना कितना जरूरी था.

"मुझे बहुत टेंशन थी"

जब सिराज ने सिंगल रन लेकर नीतीश को स्ट्राइर की दी तो करोड़ो भारतीय फैंस के चेहरों पर एक मंद मुस्कान देखने को मिला. वहीं मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरव्यू किया तो उन्होंने बताया कि वह किस बातो को लेकर टेंशन में थे. रेड्डी के पिता ने भावुक और नम आखों से अपना दर्द बंया करते हुए ''बहुत, बहुत टेंशन थी सर। सिर्फ 1 विकेट बचा था और सिराज स्ट्राइक पर थे, टेंशन और सिर्फ टेंशन थी.''

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो इन 5 तेज गेंदबाजों को मौका

Tagged:

ind vs aus Nitish Kumar Reddy border gavaskar trohpy 2024-25