चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हार्दिक पंड्या को टीम में रिप्लेस करेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर, 21 की उम्र में मचा रहा है तहलका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी वह कमाल के नजर आए।

लेकिन निजी कारणों से वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके, जिसके बाद टीम को उनकी काफी कमी खली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह भरने के लिए बीसीसीआई 21 साल के ऑलराउंडर को टीम में मौका दे सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2024 से पहले यह खिलाड़ी टीम में उन्हें रिप्लेस कर सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Hardik Pandya रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी

  • भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो चोटिल होने की वजह से अक्सर टीम दूर रहते हैं। इंजरी की वजह से उन्हें कई बड़े मैच मिस करने पड़ते हैं।
  • हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को उनकी काफी कमी खलती है। धाकड़ ऑलराउंडर की अनुपस्थिति में भारत को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
  • इसके बाद से ही फैंस के दिलों में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यदि वह किसी कारणवश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा।

Hardik Pandya से होती थी तुलना

  • ऐसे में आपको बता दें कि बीसीसीआई हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में 21 वर्षीय खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया में शामिल कर सकती है।
  • दरअसल, आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वह टीम के लिए मददगार साबित हुए थे। हालांकि, उन्हें बॉलिंग करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। लेकिन शीर्ष क्रम में उन्होंने कई जुझारू पारियां खेली थी।

IPL 2024 में मचाया धमाल

  • गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन देखने के बाद से ही फैंस उनकी तुलना हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ कर रहे थे।
  • आईपीएल 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 मुकाबलों की 11 पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 303 रन बनाए हैं। सात मैच में गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 3 विकेट लगी।
  • बता दें कि 17 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में नीतीश कुमार रेड्डी के नाम 566 रन और 52 विकेट दर्ज हैं। 22 लिस्ट में उन्होंने ने 403 रन बनाए, जबकि 14 विकेट झटकी। 20 टी20 में वह 395 रन और 3 विकेट निकालने में सफल रहें।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 नीलामी से पहले एमएस धोनी की हुई गजब बेइज्जती, महज 13 लाख रूपये लेकर ही करना पड़ा संतोष

यह भी पढ़ें: शार्दुल-शमी-बुमराह लौटे, तो रिंकू-संजू का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

indian cricket team hardik pandya Champions trophy 2025 Nitish Kumar Reddy