IPL 2026 से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को बनाया गया कप्तान, पैट कमिंस के लिए खतरे की घंटी
Published - 18 Jul 2025, 12:06 PM | Updated - 18 Jul 2025, 12:16 PM

Table of Contents
Nitish Kumar Reddy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2026 से पहले अचानक टीम का कप्तान बना दिया गया है। फिलहाल वो टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही स्टार ऑलराउंडर की लॉटरी निकल पड़ी है और आईपीएल 2026 से पहले उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है।
बता दें कि, रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को कप्तान बनाने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के लिए भी खतरे की घंटी बजने लगी है। चलिए आपको बताते हैं कि अब 22 वर्षींय रेड्डी किस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
Nitish Kumar Reddy को मिली सीधे कप्तानी
आईपीएल, टेस्ट और टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को उनके प्रदर्शन के चलते आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में भीमावरम बुल्स टीम का कप्तान बनाया गया है। 22 वर्षींय रेड्डी अब एपीएल 2025 में भीमावरम बुल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
बता दें कि, वह इस लीग में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके 19 साल के शेख रशीद हैं। इस साल भीमावरम के फैंस रेड्डी ने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे और कयास लगा रहे होंगे कि वह उनकी टीम को इस सीजन खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इंग्लैंड दौरे पर हैं नीतीश रेड्डी
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) फिलहाल इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। अब तक उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से साधारण ही रहा है, लेकिन आगामी मैचों में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच श्रृंखला का आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
- आंध्र प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 8 अगस्त 2025 से हो रही है। वहीं, इसका फाइनल मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा।
- करीब दो सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमे भाग लेंगी, जो खिताब के लिए भिड़ंत करती नजर आएंगी।
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
- आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के अलावा, स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी, केएल भरत, शेख रशीद, रिकी भुई और अश्विन हेब्बार इस सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
- बता दें कि, इस टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिसमें कुल 19 मैच होंगे। इन सभी मैचों की अगुवाई विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम करते दिखेंगे।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2022 में हुई थी, जिसके बाद से 2023 और 2024 मिलाकर कुल तीन संस्करण खेले जा चुके हैं। अब तक इस लीग में कोस्टल राइडर्स, रायलसीमा किंग्स और वाइजैग वॉरियर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की है। जबकि रेड्डी की कप्तानी में भीमावरम बुल्स खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन उसके लिए उन्हें अन्य छह टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होगी।
पैट कमिंस के लिए बजी खतरे की घंटी
आईपीएल 2026 से पहले आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का कप्तान बनना विदेशी क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अग इस लीग में नीतीश ने कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया तो आईपीएल में भी उनके कैप्टन बनने के चांसेस ज्यादा हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये पैट के लिए अच्छी खबर नहीं होगी।
IPL 2026 से पहले SRH में मचा भूचाल, 21 करोड़ के खिलाड़ी को काव्या मारन करेगी टीम से बाहर
Tagged:
pat cummins cricket news Nitish Kumar Reddy andhra premier league Nitish Kumar Reddy Captainऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर