"नितिन मेनन जलता है कोहली से...", 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए विराट कोहली तो फैंस ने खोया आपा, अंपायर पर निकाली भड़ास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"नितिन मेनन जलता है कोहली से...", 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए विराट कोहली तो फैंस ने खोया आपा, अंपायर पर निकाली भड़ास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च को खेले गए पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार पारी की शुरुआत करने के बाद छोटा स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टीम इंडिया की पारी के पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क ने LBW आउट किया। वहीं, उनके आउट होने से जितना तगड़ा झटका टीम को लगा उतना ही फैंस को भी लगा। जिसके बाद प्रशंसक फील्ड अंपायर नितिन मेनन की जमकर क्लास लगाते नजर आए। साथ ही उन्होंने कोहली के आउट होने का जिम्मेदार अंपायर को ठहराया।

Virat Kohli हुए स्टार्क की गेंद पर LBW आउट

virat kohli

दरअसल, टीम इंडिया की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क आए। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद कोहली को डाली। उनकी विकेट लाइन पर डाली गई फुल टॉस बॉल को बल्लेबाज लेग साइड पर फ्लिक करने के लिए गए। लेकिन गेंद फ्रंट पैड्स पर जाकर लगी।

जिसके बाद गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की और अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दे दिया। उनके आउट दे देने के बाद कोहली ने रिव्यू के लिए भी नहीं सोचा और पवेलियन लौट गए। वह अपनी पारी में एक चौके की बदौलत 9 गेंदों पर 4 रन बना सके। उनके आउट होने से फैंस काफी भड़के और अंपायर की क्लास लगाने लगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केएल राहुल ने छोड़ा आसान सा कैच, तो गुस्से से तिलमिलाए हार्दिक, दोनों को भिड़ते देख छूट गई स्मिथ की हंसी

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में पहुंचते ही भारत को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर अचानक टीम से हुआ बाहर

फैंस ने अंपायर को ठहराया Virat Kohli के आउट होने का जिम्मेदार

https://twitter.com/Abhi_Dhavale_/status/1636701694406045696?s=20

https://twitter.com/i_ampranavv/status/1636701190594637825?s=20

https://twitter.com/NasimAnsary12/status/1636701600386514945?s=20

https://twitter.com/YashVer43836289/status/1636700935849402370?s=20

https://twitter.com/thantophobic_rd/status/1636701111716556800?s=20

https://twitter.com/Pritikaa9/status/1636704274347614208?s=20

Virat Kohli indian cricket team ind vs aus Nitin Menon IND vs AUS 1st ODI