हार्दिक पांड्या का करियर बर्बाद करने आया हरियाणा का शेर, 200 के स्ट्राइक रेट से कूटता है रन, गेंद से उखाड़ता है स्टंप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nishant Sindhu all round performance in Duleep Trophy can be threat for Hardik Pandya

Hardik Pandya: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक गिना जाता है. हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण में भी अपनी काबिलियत साबित की है. यही वजह रही कि IPL में जब गुजरात टाइटंस आई तो उसने अपने कप्तान के रुप में इस दिग्गज ऑलराउंडर को चुना. टीम को निराशा नहीं हुई और उसे अपने पहले ही सीजन में IPL चैंपियन बनने का अवसर मिला.

टी 20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी 20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया और अब उन्हें वनडे फॉर्मेट के संभावित कप्तान के रुप में भी देखा जा रहा है. लेकिन दिलीप ट्रॉफी में एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दिग्गज ऑलराउंडर की परेशानी बढ़ा दी है.

दिलीप ट्रॉफी में चमका ये खिलाड़ी

Nishant Sindhu

दिलीप ट्रॉफी के रुप में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो रही है. हरियाणा के 19 साल के खिलाड़ी निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) नॉर्थ जोन की तरफ से खेल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ हुए मैच में इस खिलाड़ी जिस तरह का ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई वो काबिलेतारीफ हैं और इस प्रदर्शन ने उनके बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना को बढ़ा दिया है.

ऐसा रहा प्रदर्शन

Nishant Sindhu

निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ा था. छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए इस खिलाड़ी ने 245 गेंदों में 18 चौके और 3 छ्क्के लगाते हुए 150 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट जोन की दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 2 विकेट झटक टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

बता दें कि नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 540 रन बनाकर नॉर्थ ईस्ट जोन की पहली पारी  134 पर समेट दी थी. दूसरी पारी नॉर्थ जोन ने 6 विकेट पर 259 रन बनाकर घोषित की. नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 666 का लक्ष्य मिला लेकिन टीम सिर्फ 154 पर सिमट गई और मैच 511 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.

निशांत का ऐसा रहा है करियर

Nishant Sindhu

बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी करने वाले निशांत सिंधु हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 13 प्रथम श्रेणी मैचों में वे 3 शतक सहित 879 रन बनाने के साथ 27 विकेट ले चुके हैं. वहीं 7 लिस्ट ए मैचों में 110 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट और 8 टी 20 मैचों में 90 रन के साथ 5 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- देश छोड़ गया अमेरिका, टेस्ट पारी खेल वनडे वर्ल्ड कप से टीम को करवाया बाहर, भारतीय खिलाड़ी ने विदेश में भी कटाई नाक

team india Nishant Sindhu hardik pandya