VIDEO: IND vs BAN टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों के हुई मारधाड़, मैदान पर ही चले जमकर लात-घूंसे
Published - 18 Sep 2024, 05:18 AM

Table of Contents
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर यानी गुरुवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगी। लेकिन इस मैच से सोशल मीडिया पर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक दो भारतीय खिलाड़ी आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। कौन हैं ये दो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IND vs BAN मैच से पहले खिलाड़ियों के बीच हाथापाई
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के पहले मैच का 2012 का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उदयपुर के मिराज ग्राउंड पर एक टी20 मैच चल रहा था।
- यह मैच कोई साधारण मैच नहीं था, इस मैच में राजस्थान के रणजी खिलाड़ी खेल रहे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल डोरू बल्लेबाजी कर रहे थे और अचानक उनका विकेट गिर गया।
- इसके बाद विरोधी टीम के खिलाड़ी शमशेर सिंह ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया और निखिल डोरू से कुछ कहा।
- शमशेर ने जो कुछ कहा, उसे सुनकर निखिल डोरू भड़क गए और विरोधी खिलाड़ी से बहस करने लगे। तभी शमशेर सिंह ने निखिल डोरू को धक्का दे दिया और मामला बढ़ गया।
यहा देखें वीडियो
निखिल डोरू और शमशेर सिंह के बीच मारपीट
- निखिर डोरू और शमशेर सिंह के बीच हाथापाई देख अंपायर तुरंत बीच-बचाव करने आए। नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज भी उन्हें अलग करने आए।
- लेकिन इससे पहले कि कुछ रुक पाता, दूसरे रणजी खिलाड़ी ने निखिल डोरू को मुक्का मार दिया। यह खिलाड़ी किशन चौधरी था जो पीछे से आया और अचानक निखिल डोरू के सिर पर मुक्का मार दिया।
- यह देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। निखिल डोरू भी उनकी तरफ झपटे और किशन चौधरी एक बार फिर बल्लेबाज को मारने की कोशिश करने लगे।
- हंगामे के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए। इतना ही नहीं समर्थक भी मैदान में घुस आए। भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच से पहले क्रिकेट में हुई इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
मैदान में घुसी पुलिस
- काफी देर तक मैदान पर यह सब चलता रहा और फिर पुलिस मैदान में घुस गई। पुलिस ने सबसे पहले मारपीट को रुकवाया और उसके बाद बल्लेबाज निखिल डोरू ने आरोपी शमशेर और किशन चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
- इतने हंगामे के बाद मैच को रद्द कर दिया गया, हालांकि इस घटना ने क्रिकेट के खेल को कलंकित जरूर कर दिया।
ये भी पढ़ें: प्रैक्टिस मैच से पहले आपस में भिड़े यह दो खिलाड़ी।
ये भी पढ़ें: Nikhil Doru Shamsher Singh Fight
ये भी पढ़ें: VIDEO: हारिस रउफ की भयंकर लड़ाई, अमेरिका की सड़क पर फैन से हुई हाथा-पाई, पत्नी को करवाना पड़ा बीच-बचाव
Tagged:
Nikhil Doru Shamsher Singh Fight Kishan Chaudhary Shamsher Singh Nikhil Doru IND vs BAN