भारत से मिली हार के बाद भी श्रीलंकाई कोच निक पोथास ने धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल

Published - 18 Dec 2017, 08:26 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज सीरीज को अपने नाम कर लिया. विशाखापत्तनम में खेले गये सीरीज के अन्त्तिम मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका टीम ने भले ही शुरूआती विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उबरते हुए वह एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही थी. लेकिन बीच में उसने विकेट गंवा दिए और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही श्रीलंका केवल 215 रन पर सिमट गयी.

हालांकि, श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास ने मैच के बाद बताया कि तीसरे मैच में हमारी हार के मुख्य कारण यह रहे.

28वें ओवर में धोनी की स्टम्पिंग बनी काल-

श्रीलंका के कोच निक पोथास ने आज कहा कि, 28वें ओवर में दो विकेट आसानी से गंवाने के बाद उनकी टीम बैकफुट पर आ गई, जबकि इससे पहले भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में वह अच्छी स्थिति में थी.

पोथास ने श्रीलंका की 8 विकेट से हार के बाद कहा कि, 'हम 28वें ओवर तक मैच में काफी अच्छी स्थिति में थे. इसके बाद एक ओवर में दो विकेट (थरंगा और डिकवेला) निकल गए और इसके बाद टीम बैकफुट पर आ गई. यह बेहद निराशाजनक है.'

निक पोथास ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, कि "धोनी ने उस ओवर में शानदार विकेटकीपिंग का नमूना पेश किया और महज कुछ सेकंड के अंतर में थरंगा को स्टम्प कर मैच का पासा भारत के पक्ष में पलट दिया."

स्पिन खेलने वाले खिलाड़ियों की कमी खली-

कोच पोथास ने कहा कि हम एक रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे. हमने टीम में स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलने वाले अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को रखा. अगर आप भारत से खेलना चाहते हो तो टीम में मध्यक्रम में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो स्पिन को अच्छी तरह से खेलें. रणनीति अच्छी थी लेकिन हम एक ओवर में दो विकेट गंवा बैठे और इससे हम पिछड़ गए.

हमारे अन्दर जल्द सीखने की क्षमता नहीं-

श्रीलंका ने पिछले दोनों मैच बड़े अंतर से गंवाए लेकिन पोथास ने कहा कि खिलाड़ी तेजी से नहीं सीख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "अगर हम अपने वनडे क्रिकेट पर गौर करें तो मैं कहूंगा कि हम तेजी से नहीं सीख रहे हैं. टेस्ट मैचों में हालांकि मामला इसके विपरीत है. वहां खिलाडिय़ों ने बहुत जल्दी सीखा और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाया."

उन्होंने कहा कि, 'वनडे में हम कुछ गलतियां लगातार कर रहे हैं. इसलिए इसे मैं नये कोच और चयनकर्ताओं पर छोड़ता हूं. मैं अपने सुझाव दूंगा लेकिन अगर आप वही गलती दोहराते रहोगे तो फिर यह मुश्किल है.'

Tagged:

India vs Sri Lanka Sri Lanka tour of India