अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अपनी गेंदों से कहर बरपा उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया है। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजों के दम पर अफगानिस्तान को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। लेकिन अब टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में राशिद खान (Rashid Khan) से खतरनाक गेंदबाज मिल गया है।
अफगानिस्तान को मिल Rashid Khan से भी ज़्यादा खतरनाक गेंदबाज
अफगानिस्तान की टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां उसको टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत एक टेस्ट मैच से हुई, जो 14 जून से खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान ने मेजबान टीम को बुलाया।
इस बीच तेज गेंदबाज निजत मसूद (Nijat Masood) ने कातिलाना गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को दहला दिया। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी ने बांग्ला टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया। हालांकि, इसके बावजूद टीम ने अपनी पहली पारी में 350 से ज्यादा रन बना लिए। लेकिन नजित मसूद की गेंदबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल ले सबको हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: दिग्गज की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, ”टीम इंडिया को पछाड़ अफगानिस्तान की टीम जीतेगी 2023 का वर्ल्ड कप”
Rashid Khan का बन सकते हैं रिप्लेसमेंट
गौरतलब यह है कि कहा जा रहा है कि निजात मसूद अफगानिस्तान टीम के लिए राशिद खान (Rashid Khan) का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। वह डेब्यू मैच पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे अफगानी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा मीर हमजा (Amir Hamza) ने किया था।
इसके अलावा नजित मसूद 22वें ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है। मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए। जिसके जवाब मेहमान टीम 146 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। राशिद खान (Rashid Khan) चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
यह भी पढ़ें: इस विदेशी आलराउंडर पर नज़र गड़ाए बैठी है BCCI, भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए दे चुकी है करोड़ो का ऑफर