निदहास ट्राफी: घने बादल के छाए में खेला जायेगा भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल, लेकिन अगर हुई बारिश तो यह टीम बनेगी विजेता

Published - 18 Mar 2018, 05:55 AM

खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास ट्राॅफी का फाइनल मुकाबला आज,यानि 18 मार्च को कोलम्बों के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के पहले एक तरफ जहां टीम इण्डिया इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में हार के बाद लगातार जीत हासिल कर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम ने पिछले मैच के दौरान श्रीलंका को शानदार तरीके से हराकर टीम इण्डिया के लिए मुश्किलों का कारण बन सकती है।

ये रही मौसम विभाग की रिपोर्ट

बात अगर आज शाम 7 बजे से शुरु होने वाले मैच के मौसम रिपोर्ट पर करे तो मौसम विभाग के अनुसार मैच पर हल्के बादल का साया बना रहेगा। हालांकि दर्शकों के राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने बारिश की बात नहीं कही है। ऐसे में यह उम्मीद जतायी जा रही है कि मैच बगैर किसी बाधा के पूरी खेला जाएगा।

जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

कोलम्बो के आर प्रेमदासा में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर पिच रिपोर्ट की करे तो यह पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के अनुकूल रही है।इसका कारण यह पिच का सपाट होना बताया जा रहा है। ऐसे में खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों को गेंदबाजी में स्पिन कराने में खासा मशक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

टाॅस होगा सबसे अहम

निदहास ट्राफी के इस फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज जो रहने वाली है,वह टाॅस होगी। इसका कारण जो भी टीम टाॅस जीतेगी,वह चेज करना चाहेगी। इसका कारण दूसरी पारी में पिच पर नमी देखने को मिलेगी,जो गेंदबाजों को गेंदबाजी कराने में परेशानी का सबब बन सकती है।

जीत दिलायेगी निदहास ट्राॅफी का खिताब

खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अगर जीत के प्रमुख दावेदार की बात किया जाए तो इस मामले में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहने वाला है। हालाकि दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम ने पिछले मैच में जिस तरीके से श्रीलंका टीम को हराया। उससे यह कहा जा रहा है कि फाइनल में भी टीम इण्डिया को जीत हासिल करने का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है।

अगर हुई बारिश तो किसे होगा फायदा

श्रीलंका में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की कोई सम्भावना नहीं है, ऐसे में फाइनल मैच का पूरी तरह से होना तय है, लेकिन अगर बारिश इस मैच में खलल डालती है और किसी भी कारणवश मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो भारतीय टीम पॉइंट टेबल में सबसे उपर होने की वजह से इस ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लेगी, क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, ऐसे में विजेता का निर्धारण पॉइंट टेबल के आधार पर किया जायेगा.

Tagged:

मौसम रिपोर्ट टीम इण्डिया