Nidahas Trophy: INDvsBAN T-20: श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश के सामने भी टीम इंडिया को करना पड़ सकता हैं हार का सामना, कुछ ऐसा रहेगा आज पिच का मिजाज

Published - 08 Mar 2018, 07:24 AM

खिलाड़ी

त्रिकोणीय निदाहास टी-20 कप का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाना है. पहला मैच श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार जाने के कारण भारत दबाव होगा. जिसका फायदा बांग्लादेश जरूर उठाना चाहेगा. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी मैच को भारत हल्के में नहीं लेगा. बांग्लादेश ने इससे पहले भी कई दफा बड़े मैचों में भारत को पटखनी दी है. मौजूदा बंगलादेशी कप्तान महमूदुल्ला ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि हम मैच जीतने के लिए खेलेंगे.


भारत की दिक्कत
गौरतलब है कि इस सीरीज में भारत के मुख्य खिलाडियों को आराम दिया गया है. जैसे कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या के न होने से बल्लेबाजी में वो लय नहीं दिख रहा है वहीं टीम के अहम गेंदबाज भुनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह की कमी पिछले मैच में देखने को मिली थी. टीम में अधिकतर खिलाड़ी नए हैं इसलिए मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के चहेरे पर वो विश्वास नज़र नहीं आ रहा है. पहला मैच हार जाने के कारण भारत वैसे भी बैकफूट पर है.

बांग्लादेश के लिए प्लस पॉइंट
सीरीज का पहला मैच भारत के साथ, जिसमें भारत पहले ही बैकफूट पर है. अगर पहला मैच मेजबान श्रीलंका से होता तो थोड़ी दिक्कतें जरूर होती क्योकिं लंका अपने घर में अच्छे-अच्छों को पटखनी देता आया है. सीरीज में खेल रहें भारत के अधिकतर खिलाडियों के पास अनुभव की कमी जिसका लाभ बांग्लादेश उठा सकता है.

कैसा रहेगा पिच
श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पारंपरिक भारतीय उपमहाद्वीप जैसी ही है, जहां गेंद धीमी और रुककर बल्ले पर आती है। हालांकि दूधिया रौशनी तेज़ गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने की उम्मीद रहती है. वहीं कोई बल्लेबाज विकेट पर कुछ समय बीता ले गया तो रन बरसने की उम्मीद की जा सकती. यहां गेंद बल्लेपर आसनी से आते है ऐसे में दोनों टीम टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.


कैसा होगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आसमान में बादल छाये रहेंगे, मैच के बीच में एक-आध बार बूंदा बादी हो सकती हालांकि तेज़ बरसात की उम्मीद नहीं है. ऐसे में कल के मैच पर बारिश का कोई साया नहीं होगा.

भारत संभावित-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, विजय शंकर/दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युज़वेंद्र चहल और जयदेव उनादकट.

बांग्लादेश-
महमुदुल्लाह कप्तान (कप्तान) , तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबल हुसैन, तस्कीन अहमद, अबू हीदर, अबू जायद, अरिफुल हकुए, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहिद्य हसन, लिटन दास.

Tagged:

India भारत- बांग्लादेश
Anurag Singh

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play