VIDEO: निकोलस पूरन ने फिफ्टी जड़कर विराट कोहली के अंदाज में मनाया जश्न, तो गौतम गंभीर के चेहरे पर पसर गया मातम

Published - 20 May 2023, 05:20 PM

VIDEO: निकोलस पूरन ने फिफ्टी जड़कर विराट कोहली के अंदाज में मनाया जश्न, तो गौतम गंभीर के चेहरे पर पसर...

निकोलस पूरन: आईपीएल 2023 का 68वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमें भिड़ रही हैं। टॉस जीतकर नितीश राणा ने एलएसजी को पहले गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। निकोलस पूरन के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. पूरन ने 58 रन की तूफानी पारी खेली। जिससे टीम निर्धारित 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. इस दौरान पूरन विराट के अंदाज में मनाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निकोलस पूरन ने विराट कोहली के अंदाज में सेलिब्रेट किया

दरअसल केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत खराब रही, टीम ने पहला विकेट 14 के स्कोर पर करण शर्मा (3 रन) के रूप में गंवाया. जिसके बाद क्विंटन डी कॉक (28 रन) और प्रेरक मांकड़ (26 रन) ने एक साझेदारी की. दूसरे विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप की।

निकोलस पूरन के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. फिफ्टी लगाने के बाद जश्न मनाते निकोलस पूरन। पूरन का ये सेलिब्रेशन विराट कोहली की तरह ही था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरन फिफ्टी मारने के बाद दर्शकों को फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरन को मनाने का अंदाज बिल्कुल विराट कोहली जैसा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर भी पूरन फिफ्टी पर ताली बजा रहे हैं. पूरन ने जैसे ही इसे सेलिब्रेट किया, फैन्स इसे विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बीते दिनों हुए विवाद से जोड़कर देखने लगे. वायरल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का टारगेट दिया

मालूम हो कि एक मई को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच हुए मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए।

फिलहाल अंक तालिका पर नजर डालें तो तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स बनी हुई है। लखनऊ सुपरजायंट्स के 13 मैचों में 15 अंक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।

वहीं अगर नितीश राणा की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, लेकिन उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश राणा की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स को उन्हीं के घरेलू मैदान पर हरा पाती है या नहीं?

यह भी पढ़ें - VIDEO: 4,6 और 4… जेसन रॉय ने 3 गेंदों में खोल डाले नवीन उल हक के घागे, तो फैंस ने लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे

Tagged:

निकोलस पूरन Nicolas Pooran LSG VS KKR Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.