35 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने सुनाई बहन की दुर्दशा, एक भाई ने की अपनी बहन के लिए इमोशनल अपील
Published - 12 Jun 2022, 11:45 AM

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) को अपने निजी जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। निक का नाम टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन को लेकर इमोशनल अपील की है। निक की बहन को ड्रग्स और शराब की लत थी। उनकी बहन अब इन सब चीजों से उभर कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती है। इसी को लेकर निक ने एक अपील की है।
Nick Compton ने अपनी बहन के लिए फैंस से की EMOTIONAL अपील
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन अपनी निजी जिंदगी में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन को लेकर इमोशनल अपील की है। निक की बहन को ड्रग्स और शराब की लत थी। वह अब इस लत से मुक्त होकर एक नया जीवन जीने की कोशिश कर रही है। निक ने उनसे इस प्रयास में उनका साथ देने की अपील की है।
निक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने शेयर किए पोस्ट में बताया है कि उनकी बहन को ड्रग्स और शराब की लत थी। उनकी इस लत से अब व्हीलचेयर पर बैठने का समय आ गया है। उन्होंने (Nick Compton) अपने शेयर किए गए पोस्ट में कहा है कि,
''उनकी बहन को ड्रग्स और शराब की लत थी। इस लत में वह बिल्कुल भी सुध नहीं थी। इस वजह से उनका पूरा जीवन बर्बाद हो गया। एक बार नशे में उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना के बाद, उसके लिए स्थायी रूप से व्हीलचेयर पर बैठने का समय आ गया है। मेरी बहन ने अब एक नया जीवन शुरू किया है। वह अब अपना ज्यादातर समय पेंटिंग में बिताती है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेज भी शुरू किया है। वह मुख्य रूप से चूहों की तस्वीर ड्रॉ करती है। इस प्रयास में उनका साथ देने की निक ने फैंस से अपील की है।"
Nick Compton Virat Kohli को लेकर कर चुके हैं ऐसा ट्वीट
इंग्लैंड के टेस्ट स्पेशलिस्ट ने एक बार विराट कोहली को लेकर कान्ट्रोवर्शियल ट्वीट कर दिया था, जिसके बाद वें काफी सुर्खियों में आए थे। पिछले साल जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो निक ने विराट कोहली की तीखी आलोचना की थी। 'विराट कोहली सबसे आक्रामक व्यक्ति नहीं हैं? मैं 2012 के दुरुपयोग को कभी नहीं भूलूंगा। मैं उस समय चौंक गया था। क्योंकि विराट ने सारी हदें पार कर दी थी। तो ये और भी साफ है कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियमसन कितने शांत हैं। ' कॉम्पटन ने यही ट्वीट किया।
विराट कोहली के फैंस को कॉम्पटन की आलोचना पसंद नहीं आई। उन्होंने निक को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने याद दिलाया कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने पहले सारी हदें पार कर दी थीं। इसके बाद कॉम्पटन Nick Compton ने ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक ये सब वायरल हो चुका था।