अर्शदीप सिंह ने निकोलस पूरन को किया बुरी तरह घायल, पेट से लेकर हाथ तक लगी गंभीर चोट, खुद तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
nicholas pooran was badly injured in 5th t20 by arshdeep singh ball pictures went viral

Nicolas Pooran: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में अगर किसी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह निकोलस पूरन हैं. पूरन के लगातार योगदान ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज 3-2 से जीतने में मदद की. इस दौरान पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इस दौरान वह घायल भी हो गए. उन्हें ये गंभीर चोट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दी. इससे जुड़ी तस्वीरें भी निकोलस पूरन सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

Nicolas Pooran के हाथ और पेट पर चोट के निशान

 Nicholas Pooran , Arshdeep Singh , Ind vs WI
दरअसल, पांचवें टी20 मैच के बाद निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) ने अपनी चोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस दौरान उन्होंने दिखाया कि पांचवें मैच में ब्रैंडन किंग के शॉट और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से उनके हाथ और पेट पर चोट लगी. वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान किंग का शॉट पूरन के बाएं हाथ पर लग गया। वही अर्शदीप सिंह की गेंद पूरन के पेट पर लगी, जिससे उनके पेट और हाथ दोनों पर निशान बन गया. यह जानकारी पूरन ने दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आफ्टर-इफेक्ट्स (हंसी का इमोजी) ब्रैंडन किंग और अर्सदीप को धन्यवाद"

पूरन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

Nicholas Pooran

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच में निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए. इस मैच में वह अपना अर्धशतक नहीं बना सके. उन्हें भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आउट किया. पूरन को तिलक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर हार्दिक के हाथों आउट करा दिया . साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट भी लिया. उन्होंने सभी पांच टी20I में 41, 67, 20, 1 और 47 रन बनाए। इसके लिए पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के बीच शानदार साझेदारी

इसके अलावा वेस्टइंडीज बनाम भारत के पांचवें टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166 रन बनाए. जवाब में विंडीज ने इसे 18 ओवर में आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) की दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी ने उन्हें आसानी से मैच जीतने में मदद की.

ये भी पढ़ें : “हम बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं”, टीम इंडिया से जीतकर भावुक हुए रोमारियो शेफर्ड, बताया कैसे जीती सीरीज

Nicholas Pooran Arshdeep Singh IND vs WI