"मेरे लिए लक्ष्य मायने नहीं रखता", निकोलस पूरन ने भारतीय बल्लेबाजों पर कसा तंज, इस बयान से सूर्या-शुभमन को लगेगी मिर्ची!

Published - 06 Aug 2023, 07:53 PM

Nicholas Pooran ने भारतीय बल्लेबाजों पर कसा तंज, इस बयान से सूर्या-शुभमन को लगेगी मिर्ची!

आईपीएल के मंच पर धमाल मचाने के बाद वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेर रहें हैं। आईपीएल 2023 में 27 वर्षीय बल्लेबाज ने भारतीय पिचों पर धुआंधार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था। गेंदबाजों को धुनाई कर उन्होंने पूरे सीजन खूब रन बटोरें।

उन्होंने अभी भी अपना फॉर्म बरकरार रखा है। दरअसल, 6 अगस्त को भारत के साथ खेले गए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने तेजतर्रार पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई। इसलिए मैच खत्म होने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को प्लेयर ऑफ द मैच नियुक्त किया गया।

Nicholas Pooran ने सूर्यकुमार यादव-शुभमन गिल को कसा तंज!

Nicholas Pooran

भारत के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह अपना प्रदर्शन कंसिस्टेंट रखना चाहते हैं। धाकड़ बल्लेबाज ने कहा,

"मुझे अच्छा लगा कि मैंने परफ़ॉर्म किया। पिछले कुछ सालों से ऐसे ही प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा था। मैं टीम में रहकर फिनिशर की भूमिका निभाना चाहता था। मैं कंसिस्टेंट रहना चाहता हूं। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं, मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं। अपनी टीमों के लिए बहुत सारे गेम हारे हैं। लेकिन अब मैं फैन्स का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करना चाहता हूं। यह सकारात्मक और आश्वस्त होने के बारे में है।"

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Nicholas Pooran ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Nicholas Pooran

गौरतलब है कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का ये बयान सुनने के बाद कहा जा रहा है कि वह भारतीय धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को तंज़ कस रहे हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर आग उगल रहा था। लेकिन विंडीज़ दौरे पर ये दोनों कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि निकोलस पूरन ने कंसिस्टेंट रहने की बात इन दोनों खिलाड़ियों के जले में नमक छिड़कने के लिए कही है। हालांकि, इस बयान के पीछे उनकी मंशा क्या थी, यह तो वह खुद ही बता सकते हैं। वहीं, अगर निकोलस पूरन की पारी की बात करें तो उन्होंने छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 गेंदों पर 67 रन जड़े, जिसके दम पर विंडीज़ टीम जीत दर्ज़ कर सकी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

WI vs IND indian cricket team WI vs IND 2023 Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.