Nicholas Pooran , the hundred

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका बल्ला जब चलता है तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की मशहूर लीग द हंड्रेड में किया। उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 10 गेंदों पर 56 रन जड़ दिए हैं। आइए आपको उनकी तूफानी और आक्रामक पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Nicholas Pooran ने खेली नाबाद 66 रनों की पारी

  • दरअसल, द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मुकाबला खेला गया।
  • इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे।
  • वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की तूफानी और आक्रामक पारी की बदौलत नॉर्दर्न ने आसानी से जीत दर्ज की।
  • पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूरन ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

महज 10 गेंदों पर बनाए रन

  • निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)ने 66 रनों की इस नाबाद पारी के लिए 33 गेंदों का सहारा लिया।
  • इस पारी में उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।
  • यानी कैरेबियाई खिलाड़ी ने सिर्फ 10 गेंदों पर 56 रन बनाए। उन्होंने बाकी 10 रन जोड़ने के लिए 23 गेंदों का सहारा लिया।
  • आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरन ने इस मैच में कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की है।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • अगर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के मैच की बात करें तो इस मैच में ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 100 गेंदों पर 152 रन बनाए।
  • इस दौरान कप्तान फिल साल्ट ने 61 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज अच्छा नहीं खेल सका।
  • फिर जब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स 152 रनों का जवाब देने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब दिखी। बेन स्टोक्स और मैथ्यू शॉर्ट दोनों जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
  • इसके बाद हैरी बारूक ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। लेकिन वह आउट हो गए।
  • फिर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मैच जिताया। नतीजतन नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मैच 7 विकेट से जीत लिया।

ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम