निकोलस पूरन ने 106 मीटर का सिक्स जड़कर गेंद को फेंका स्टेडियम के बाहर, तो विराट की चहरे पर पसरा मातम, VIDEO वायरल

Published - 02 Apr 2024, 04:33 PM

Nicholas Pooran ने 106 मीटर का सिक्स जड़कर गेंद को फेंका स्टेडियम के बाहर, तो Virat Kohli की चहरे पर...

लखनऊ सुपर जाइंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने पिछले कुछ समय में निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। अंतिम ओवर्स में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहें हैं। वहीं, मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में निकोलस पूरन ने गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर रन बटोरें। इस बीच उन्होंने (Nicholas Pooran) एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसके बाद गेंद ही गायब हो हुई और फिर नई बॉल मंगवाई गई।

Nicholas Pooran ने जड़ा 106 लंबा छक्का

  • आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। वहीं, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया।
  • कप्तान केएल राहुल और मध्यक्रम के फ्लॉप होने के बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और गेंदबाजों की कुटाई शुरुआत कर दी। 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए इस खिलाड़ी को पहली छह गेंदों पर परेशान होता हुए देखा गया।
  • लेकिन 19वें और 20वें ओवर में उन्होंने कहानी ही बदल डाली और छक्के-चौकों की बरसात करते दिखाई दिए। इस बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम से ही बाहर चली गई।
  • दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स का 19वां ओवर रीस टॉप्ली आए। चौथी गेंद उन्होंने निकोलस पूरन को डाली। इस पर बल्लेबाज ने 106 मीटर लंबा सिक्स जमाया, जिसके बाद दूसरी गेंद मंगवाई गई।

Nicholas Pooran ने 40 रन

  • निकोलस पूरन का यह छक्का देखने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के होश उड़ गए और वह एक दम हैरान नजर आए। वहीं, अब उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 181 रन बनाए। इसमें अहम योगदान क्विंटन डी कोक और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने का रहा।
  • क्विंटन डी कोक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने निचले कर्म पर बल्लेबाजी करते हुए 190 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने 20 रन और मार्कस स्टॉइनिस ने 24 रन का योगदान दिया। आयुष बडोनी बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

RCB vs LSG IPL 2024 kl rahul Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.