निकोलस पूरन ने टी20 फॉर्मेट की उड़ाई धज्जियां, गेंद से किया खिलवाड़, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 93 रन 

author-image
Nishant Kumar
New Update
nicholas pooran , Trinbago Knight Riders vs St Kitts and Nevis Patriots , CPL 2024

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन तूफानी प्रदर्शन करते नजर आए हैं। उन्होंने कैरेबियाई धरती पर खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में तूफान मचा दिया है और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने बल्ले से तूफान मचाया है और इस टी20 मैच में खूब रन बनाए । उनकी पारी इतनी विध्वंसक और भयंकर थी कि उन्होंने गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी। उनकी तूफानी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मैच में 216 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Nicholas Pooran ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में 25वां मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया, जिसमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने काफी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में 93 रनों की तूफानी पारी खेली। यह पारी इतनी तूफानी थी कि इन रनों को बनाने के लिए उन्होंने 43 गेंदें लीं।

13 गेंदों पर बनाए 66 रन

इतना ही नहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने ये 93 रन 216 की स्ट्राइक रेट से बनाए । साथ ही मैच में उनके बल्ले से कुल 6 चौके और 7 गंगन चुंबी छक्के निकले। यानी उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 66 रन बनाए। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि पूरन ने मैच में कितनी खतरनाक और आक्रामक बल्लेबाजी की होगी। उनकी यह पारी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई है, जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का ध्यान खींचा होगा।

पूरन का यह प्रदर्शन एलएसजी की नजरों में आया

गौरतलब है कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं। वही अगले साल आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन है। नियम है कि मेगा ऑक्शन में कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। लेकिन सभी टीमों को इस बात का अंदाजा है कि वे अपने किन खिलाड़ियों को अपने साथ रखने वाली हैं। इसी तरह एलएसजी की नजरें फिलहाल पूरन पर है। आईपीएल में एलएसजी के लिए पूरन के प्रदर्शन और उनकी हालिया फॉर्म के बाद यह लगभग तय है कि टीम उन्हें रिटेन कर सकती है।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले LSG टीम ने लिया बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6.. LSG के बल्लेबाज में आई क्रिस गेल की आत्मा, छक्के-चौकों से जड़ डाले 97 रन, दुनिया रह गई दंग

Nicholas Pooran CPL 2024 Trinbago Knight Riders vs St Kitts and Nevis Patriots