VIDEO: ऋषभ पंत के लिए LIVE मैच में ऐसी हरकत करना पड़ा भारी, कप्तान रोहित ने बीच मैदान पर ही लगा दी क्लास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant and Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 59 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. वहीं इस मैच में 5वें ओवर के दौरान एक घटना देखने को मिली जिसकी वजह से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सुर्खियों में आ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला

रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को लगाई फटकार

Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन विकेट के पीछे भी उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिलता रहता है. ऐसा ही कुछ नजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में देखने को मिला. जिसकी वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी उन पर चिल्ला पड़े थे.

यह नजारा वेस्टइंडीज की पारी के दौरान देखने को मिला. जब निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर कर रहे थे. मेजबान टीम के कप्तान 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन चुराने का प्रयास कर रहे थे. ऑफ साइड में सर्कल के अंदर मुस्तैदी से खड़े संजू सैमसन ने सीधा थ्रो पंत के दस्तानों में दिया.

पूरन और मेयर्स के बीच रनिंग के दौरान ताल मेल अच्छा नहीं रहा. इस वजह से पूरन ने वापस आने का प्रयास भी नहीं किया. जिसके बाद पंत ने कुछ सेकंड तक गेंद हाथ में आने के बावजूद पूरन को रन आउट नहीं किया. यह सब देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा पंत (Rishabh Pant) पर चिल्ला पड़े और उन्हें पूरन को आउट करने को कहा. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल गया.

Rishabh Pant ने खेली तूफानी पारी

rishabh pant Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना है. कुछ ऐसी ही छाप वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में छोड़ी. पंत ने इस मैच में 31 गेदों पर 44 रन की पारी खेली. हालांकि वो अपना अर्धशतक पूरा करने से 6 रनों से चूक गए.

वहीं इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए तेज गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच के आवार्ड से साम्मानित किया, क्यों उन्होंने 4 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये.

rishabh pant Rishabh Pant Latest News WI vs IND 2022