"मुझे माफ कर दो", T20 वर्ल्डकप से शर्मनाक विदाई पर टूट गए निकोलस पूरन, मैच के बाद इनसे मांगी माफी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Nicholas Pooran - IRE vs WI Post Match

IRE vs WI: निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की अगुवाई में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अपने इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आज यानि 21 अक्टूबर को 2 बार की विश्व कप विजेता विंडीज को टी20 विश्वकप 2022 के पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा है।

करो या मरो मुकाबले में आयरलैंड ने उन्हें 9 विकेटों की करारी हार थमाते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है। किसी भी क्रिकेट समर्थक को उनके द्वारा इस प्रकार के शर्मनाक प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं खुद कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन भी अपनी टीम से खासे नाराज दिखाई दिए। इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं कि पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 वर्ल्डकप 2022 से अपनी विदाई पर क्या कुछ कहा है।

टी20 वर्ल्डकप 2022 से बाहर होने पर बोले Nicholas Pooran

West Indies' captain Nicholas Pooran pauses during a press conference on the eve of their first one-day international cricket match against Pakistan...

टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम को सबसे घातक टीम माना जाता रहा है, यही इकलौती ऐसी टीम है जिन्होंने अबतक 2 बार टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली कैरिबियाई टीम अब अपने सबसे खराब् दौर से गुजर रही है। इसका नतीजा टी20 विश्वकप 2022 में उनकी शर्मनाक विदाई से लगाया जा सकता है। पहले ही राउंड में आयरलैंड से हार के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टीम के प्रति अपनी चिंता जताते हुए हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। विंडीज कप्तान ने कहा,

यह बहुत कठिन है, हमने इस टूर्नामेंट में बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। अच्छी बल्लेबाजी पिच 145 रन का बचाव करना गेंदबाजों के लिए वास्तव में मुश्किल काम है। यह एक चुनौती होने वाली थी। आयरलैंड को बधाई, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी की।

हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं, कि जेसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, किंग शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जोसेफ हमारे लिए गेंद के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। यह हमारे लिए सीखने का अनुभव है। हमने अपने प्रशंसकों और खुद को निराश किया है। यह निश्चित रूप से दर्द दे रहा है। मैंने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैंने अपने खिलाड़ियों को निराश किया है।

ब्रेंडन किंग के बूते वेस्टइंडीज ने 146 रन बनाए

Brandon King of the West Indies bats during the ICC Men's T20 World Cup match between West Indies and Ireland at Bellerive Oval on October 21, 2022...

इसके साथ ही बात की जाए मैच कि तो निकोलस पूरन के हक में जब टॉस का सिक्का गिरा तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन यह निर्णय किसी भी तरीके से उनके पक्ष में जाता हुआ नजर नहीं आया। सिर्फ 10 रन के संयुक्त स्कोर पर काइल मेयर्स के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद विंडीज टीम किसी भी प्रकार की साझेदारी करने में कामयाब हो पाई। जॉनसन चार्ल्स, एविन लूइस, निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और रोवमन पॉवेल जैसे बड़े बड़े नाम फ्लॉप हुए। हालांकि ब्रेंडन किंग ने 62 रन बनाए जिसके बूते वेस्टइंडीज 20 ओवर का कोटा पूरा खेलने के बाद 146 रनों के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाई।

आयरलैंड ने आसानी से 17.3 ओवर में ही हासिल की जीत

Ireland's Lorcan Tucker congratulates Paul Stirling for his half century during the ICC mens Twenty20 World Cup 2022 cricket match between West...

वहीं 147 के लक्ष्य को आयरलैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों ने बेहद बौना बना दिया। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। जिसमें से कप्तान बलबर्नी 37 रनों का योगदान देते हुए आउट हुए। लेकिन स्टर्लिंग ने शानदार तरीके से 66 रनों की नाबाद पारी खेली और उनका साथ निभाते हुए लोर्कन टकर ने 45 रन बनाए। जिसके बूते आयरलैंड ने 17.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवा कर जीत हासिल कर ली। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज का टी20 विश्वकप 2022 में सफर खत्म हो गया है और आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

Nicholas Pooran west-indies T20 World Cup 2022