IND vs WI: Nicholas Pooran ने दूसरे वनडे में हार के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजों को लताड़ लगाई है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 70 रन से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे वनडे में विंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विंडीज टीम को 238 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज टीम सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई।
बल्लेबाजों पर निकला पूरन का गुस्सा
वेस्ट इंडीज के रेगुलर कप्तान कायरन पोलार्ड के चोटिल होने के चलते आज के मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) कप्तानी कर रहे थे। ये पहला मौका था जब पूरन ने एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है। 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हारने पर पूरन ने बल्लेबाजों को इस इस हार का जिम्मेदार ठहराया है। मैच खत्म होने के बाद पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा कि,
"हमारे बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पा रहा था। ये हमारी हार का मुख्य कारण है। हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। 39वें ओवर में हमने पहले फैबियन और फिर होसिन को खोया। हमें आक्रामक बने रहने की जरूरत है।"
ओडियन स्मिथ की करी जमकर तारीफ
वेस्टइंडीज टीम के लिए इस मैच में ओडियन स्मिथ ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया है। ओडियन ने ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट लेकर भारतीय खेमे में सनसनी मचा दी थी। इसके बाद उन्होंने बल्ले से 20 गेंदों में 24 रन बना कर अंत तक मेहमान टीम की उम्मीदों को कायम रखा था। स्मिथ की तारीफ करते हुए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा कि,
"स्मिथ एक मजबूत आदमी है। वह थोड़े अनुभवहीन है। लेकिन उनके भीतर अपार प्रतिभा शुमार है। उन्होंने टीम के लिए गेंद और बल्ले से बेहद अहम योगदान दिया है। उम्मीद करते हैं आखिरी मैच में भी ओडियन इसी तरह का प्रदर्शन कायम रखेंगे।"