"ये हमारे लिए जीत से कम नहीं है", Nicholas Pooran ने हार के बाद भी की अपने खिलाड़ियों की तारीफ,
Published - 22 Jul 2022, 11:08 PM

WI vs IND: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी में भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में हुई भिड़ंत में कैरीबियाई टीम ने मेहमान भारत का जमकर मुकाबला किया। लेकिन अंत में 3 रनों से उन्हें शिकस्त मिली। टीम इंडिया ने विंडीज को 309 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ते हुए 305 रन बनाए। मैच के बाद कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इसे अपनी टीम के लिए जीत बताया है।
वेस्टइंडीज ने सिर्फ 3 रनों से गंवाया मैच
इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जहां टीम इंडिया ने शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के क्रमश: 97, 64 और 54 निजी स्कोर की बदौलत 308 रन बनाए। इस दौरान अलजारी जोसेफ ने अंत के ओवर में 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों के रनों पर रोक लगाई। उनका साथ देते हुए मोटी ने 2, रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन ने 1-1 विकेट चटकाया।
309 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई, महज 16 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शाई होप(7) का विकेट गंवा दिया था। इस मुश्किल परिस्थति में सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स ने मिलकर 119 रन जोड़े। लेकिन उनके बैक टू बैक आउट होने के बाद पारी लड़खड़ाई। जिसे अंत में ब्रेंडन किंग(54) और रोमारियो शेफर्ड ने संभाला(39)। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Nicholas Pooran ने हार के बाद भी खिलाड़ियों की करी तारीफ
वेस्टइंडीज टीम पर इन दिनों अपने कोटे के 50 ओवर भी पूरे नहीं खेलने का दाग लगता आया है। लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने पूरे ओवर खेलते हुए लगभग जीत हासिल कर ली थी। अपनी टीम के इस प्रदर्शन पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा,
"ये हमारे लिए जीत से कम नहीं है। लेकिन हाँ, हम 50 ओवरों की बल्लेबाजी के बारे में बात करते रहते हैं और सभी ने देखा कि हम क्या करने में सक्षम हैं और उम्मीद है कि हम यहां से मजबूती के लिए आगे बढ़ सकते हैं। बाकी सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक था और हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने के लिए सराहनीय काम किया।
हारना मुश्किल है हमें एक-दूसरे पर विश्वास करने की जरूरत है और मैं सभी से कहता रहता हूं कि हमारे सामने चुनौतियां होंगी, लेकिन सकारात्मक बातों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।"
Tagged:
WI vs IND Nicholas Pooran WI vs IND 2022 WI vs IND ODI Series WI vs IND 1st ODI 2022 WI vs IND ODI 2022 WI vs IND 1st ODI