'हमें विकेट लेने की...नतीजा कुछ और होता...' निकोलस पूरन ने हार के बाद बताया कहां हाथ से फिसल गया मैच?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Nicholas Pooran told the reason for the defeat in the third T20 match

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया. जिसमें निकोलस पूरन के नेतृत्व वाली टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच में जबरदस्त कमबौक करने वाली कैरेबियाई टीम का तीसरे मैच में दमखम फीका नजर आया और इसी का फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने एक-एक गेंदबाज को निशाने पर लिया. तीसरे मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान पूरन (Nicholas Pooran) निराश दिखाई दिए और उन्होंने अपनी इस शिकस्त की वजह का भी खुलासा किया.

विकेट मिलते तो मैच का नतीजा कुछ और होता- Nicholas Pooran

 Nicholas Pooran told the reason defeat in 3rd T20

दरअसल भारत के हाथों 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान निकोलस पूरन कुछ उखड़े-उखड़े अंदाज में नजर आए. मेजबान का ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि टीम इंडिया को अगर सीरीज पर जीत दर्ज करनी है तो उसे सिर्फ 1 और मैच की दरकार है. जबकि वेस्टइंडीज को 2 मुकाबले जीतने होंगे. सीरीज पर इस समय भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में कप्तान के लिए चिंता करना जाहिर सी बात है. हार के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा,

"हमें विकेट लेने की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम साबित हुए. भारत ने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट धीमी तरफ था, लगा कि उस पर रन बनाना मुश्किल है. अगर हमें जल्दी विकेट मिल जाते तो नतीजा कुछ और होता."

हमने बीच के ओवरों में कुछ विकेट गंवाए जिसने रूख पलट दिया-Nicholas Pooran

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन गेंदबाजी क्रम पर कहीं न कहीं इस हार का ठीकरा फोड़ते हुए नजर आए. इसका अंदाजा उनके बयान से लगाया सकता है. उनका मानना है कि अगर गेंदबाजों ने शुरूआत से ही विकेट झटके होते तो मैच शायद विंडीज टीम के भी पक्ष में हो सकता था. हालांकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम पर भी बात की. इस बारे में पूरन ने बात करते हुए कहा,

"बीच के ओवरों में हमने विकेट गंवाए. हमने मैच गंवाया लेकिन बहुत कुछ सही किया. मुझे लगा कि हम 10-15 रन कम थे लेकिन, शुरुआती विकेट मिल जाते तो आज का खेल बदल सकता था."

ऐसा रहा तीसरे मैच का हाल

IND vs WI 3rd T20 match

आपको बता दें कि इस मैच (WI vs IND) में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस फैसले को बखूबी स्वीकार करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए और शानदार जीत हासिल की.

Nicholas Pooran IND vs WI 3rd T20