27 करोड़ी ऋषभ पंत को मिला धोखा! 300 के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाड़ी LSG का कप्तान

Published - 10 Dec 2024, 10:02 AM

Rishabh pANT (7)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदने के लिए टीमों के बीच लंबी जंग चली थी। दिल्ली कैपिटल्स समेत चार टीमों ने उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई थी। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर ऋषभ पंत को अपने खेमे में शामिल कर लिया। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एलएसजी उन्हें (Rishabh Pant) अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। वहीं, अब एक और खूंखार खिलाड़ी ने इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

27 करोड़ी ऋषभ पंत को मिला धोखा!

Rishabh Pant (8)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान कौन संभालेगा, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। केएल राहुल को रिलीज कर देने के बाद से ही फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान की तलाश में है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 27 करोड़ रुपए लुटाकर एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अटकलें लगाई जा रही थी कि अगले सीजन वह टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकती हैं। हालांकि, अब इसके लिए एक और खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के खूंखार खिलाड़ी निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपए की रकम देकर रिटेन किया था। फिनिशर के रूप में उनके दमदार प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी ने यह दांव खेला। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स निकोलस पूरन को टीम की बागडोर सौंप सकती है।

उनके पास टी20 लीग में खेलने का काफी अनुभव है। आईपीएल के अलावा वह बिग बैश लीग, एसए20, सीपीएल, बीपीएल समेत और भी कई लीग का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कप्तान की भूमिका भी निभाई है। अनुभव के कारण निकोलस पूरन को कप्तानी के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से पहले तरजीह दी जा सकती है।

इस दिन होगा कप्तान का ऐलान

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कुछ दिन पहले आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा था कि वह जल्द ही कप्तान का ऐलान कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant), पूरन, मार्करम और मिचेल मार्श में से किसी को कप्तान बना सकते हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी की जिम्मेदारी किस धुरंधर को मिलती है।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने हमेशा के लिए टेस्ट में पक्की कर ली अपनी जगह, अगले 5 साल तक टीम इंडिया से नहीं होगा बाहर

यह भी पढ़ें: एडिलेड में भारत को शर्मनाक हार थमाकर पैट कमिंस ने रोहित को दिया करारा जवाब, बोले- हम क्या हैं ये हमने बता दिया

Tagged:

rishabh pant Nicholas Pooran IPL 2025 Sanjiv Goenka
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर