T20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस को बड़ा झटका, इन 3 सीनियर खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने से किया मना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले फैंस को बड़ा झटका, इन 3 सीनियर खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने से किया मना

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से आगमी टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसमें कुछ ही महीनों का समय बचा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत जून में होने जा रही है. जिसके लिए सभी 20 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. लेकिन इस पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि 3 सीनियर खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट बोर्ड के बगावत के सुर छेड़ दिए हैं.

इन 3 खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने से किया मना

क्रिकेट में अब नजर नहीं आएगी West Indies की टीम! विंडीज बोर्ड जल्द लेने का रहा है बड़ा फैसला West Indies

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे वेस्टइंडीज के खेमें से बुरी खबर सामने आ रही है. वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड के साला अनुबंध को स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया है.

बता दें कि जेसन होल्डर, काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने 2023-2024 सीज़न के लिए अपने क्रिकेट वेस्टइंडीज केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया है. हालांकि इन दिनों खिलाड़ियों ने सीडब्ल्यूआई (CWI) को आश्वासन दिया कि वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाले वाली टी20ई सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इसका असर आगामी टी20 विश्व कप पड़ता है या नहीं?

वेस्टइंडीज के अनुबंध में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

publive-image west indies cricket board

वेस्टइंडीज ने आगामी 2023-24 सीज़न के लिए पुरुष और महिला दोनों पक्षों के लिए नवीनतम केंद्रीय अनुबंध सूची जारी कर दी है. चयन पैनल की सिफारिशों और निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदन के बाद 2022 से 2023 की मूल्यांकन अवधि के दौरान खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर अनुबंध सूची में शामिल किया.

खिलाड़ियों की सूची

वेस्टइंडीज पुरुष: एलिक अथानाज़े, क्रैग ब्रैथवेट, कीसी कार्टी, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, केमर रोच, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.

वेस्टइंडीज महिला: आलिया एलेने, शेमाइन कैंपबेल, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर, चेरी-एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, शेनेटा ग्रिमोंड, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, मैंडी मंगरु, हेले मैथ्यूज, करिश्मा रामहरैक, स्टैफनी टेलर और रशदा विलियम्स.

यह भी पढ़े: ईशान किशन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी T20 में करने वाला है नंबर-3 पर विराट कोहली को रिप्लेस, चौंकाने वाला नाम आया सामने

west indies cricket team T20 World Cup 2024