"हम उस समय अपने आप को संभाल नहीं सके", Nicholas Pooran ने हार के बाद बताया मैच का 'टर्निंग पॉइंट'

author-image
Mohit Kumar
New Update
Nicholas Pooran

WI vs IND: निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ घेरलू वनडे सीरीज में लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे वनडे मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था, जिसमें विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

जहां उनकी टीम ने संयुक्त रूप से धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 311 रन बना डाले थे। लिहाजा मेहमान  टीम इंडिया को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते हैरतअंगेज अंदाज में जीत हासिल की है। इस हार के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज भी गंवा दी है।

WI ने 2 विकेटों से गंवाया सीरीज बराबर करने का मौका

Romario Shepherd celebrates a wicket with Brandon King, West Indies v India, 2nd ODI, Port of Spain, July 24, 2022

WI vs IND दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज टीम ने एक संभली हुई शुरुआत की थी। शाई होप और काइल मेयर्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन लगातार विकेटों के पतन से कैरिबियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन हो गया।

इस मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर टिके हुए सलामी बल्लेबाज शाई होप को अपने कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का साथ मिला। दोनों दिग्गजों ने मोर्चा संभालते हुए 117 रनों की साझेदारी कर विंडीज टीम को 311 रनों के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था, विंडीज गेंदबाज इस बड़े लक्ष्य का बचाव करने में कामयाब नहीं हो पाए।

Nicholas Pooran ने मैच के बाद दिया बयान

Gudakesh Motie helped slow down India's progress, West Indies vs India, 1st ODI, Port-of-Spain, July 22, 2022

वेस्टइंडीज दूसरे वनडे में भारतीय टीम को पूरे मैच में डोमिनेट करती हुई आ रही थी। लेकिन इसके बवाजूद नतीजा उनके पक्ष में नहीं गया है। मुकाबले के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में बतचीत के दौरान बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हो गई। उन्होंने कहा,

"निश्चित रूप से आखिरी ओवरों में हम अपने आप को नहीं संभाल सके, अंतिम 6 ओवर में हम खेल हार गए। हमें लगा कि स्पिनर को हिट करना आसान होता है। हमें जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी लेकिन अक्षर ने वास्तव में अच्छा खेला। होप ने 100वें वनडे में शतक बनाने के लिए शानदार बल्लेबाजी की । हमने बल्लेबाजी समूह के साथ असाधारण काम किया। हमने वास्तव में कड़ी प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की।"

Nicholas Pooran WI vs IND WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series WI vs IND ODI Series 2022 WI vs IND ODI 2022 WI vs IND 2nd ODI WI vs IND 2nd ODI 2022