VIDEO: निकोलस पूरन ने भारतीय गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, LIVE मैच में लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा दनदनाता शॉट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: Nicholas Pooran ने भारतीय गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, LIVE मैच में लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा दनदनाता शॉट
Nicholas Pooran: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ मंगलवार को 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत मिली. वही इस सीरीज में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव के ओवर में हल्ला दिया. जिसके बाद उनकी धुआंधार बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Nicholas Pooran ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई

Nicholas Pooran

Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में पूरन घातक नजर आ रहे हैं. उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जमकर इम्तिहान लिया. उनका इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें उन्होंने स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के ओवर में धावा बोल दिया. निकोलस पूरन ने पारी के 13वें ओवर में आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने कुलदीप के ओवर में तीसरी गेंद पर झन्नाटेदार सिक्स जड़ दिया. उनके बाद पूरन ने अगली गेंद पर लेफ्ट नहीं राइटी बनकर एक्ट्रा कवर पर वन बाउंस के साथ चौका जड़ दिया. उनका यह शॉट देखकर गेंदबाज भी दंग रह गया. सोशल मीडिया पर भी इस शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

शानदार फॉर्म में है Nicholas Pooran

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 सीरीज में धातक बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 41, 67 और 20 रनों की पारी खेली है. हालांकि पूरन तीसरे मुकेबले में 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए.

बता दें कि पूरन ने 3 मुकाबलो में 42. 76 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 सिक्स और 10 चौके देखने को मिले. निकोलस पूरन इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पहले स्थान पर है. जबकि तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा है, जिन्होंने 3 मौचों में 90 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव के लिए खतरा बना उनका ही जिगरी दोस्त, 21 साल की उम्र में खेलेगा वर्ल्ड कप, युवराज की तरह भारत को बनाएगा चैंपियन!

kuldeep yadav Nicholas Pooran WI vs IND 2023