तीसरे मैच से पहले निकोलस पूरन पर हुई बड़ी कार्रवाई, अचानक दी गई बड़ी सजा, जानिए आज के मैच में खेलेंगे या नहीं?

Published - 08 Aug 2023, 05:20 AM

Nicholas Pooran fined for breaching icc code of conduct in ind vs wi 2nd t20

Nicholas Pooran : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)ने 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस मैच में वह वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे, लेकिन अब उन पर आईसीसी ने एक बड़ी वजह से जुर्माना लगाया है। क्या है मामला आइये आपको बताए ...

Nicholas Pooran को आईसीसी ने दी बड़ी सजा

दरसअल भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की जीत के नायक रहे विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर मैच के दौरान सार्वजनिक रूप से अंपायरों की आलोचना करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पूरन का अपराध प्रथम श्रेणी का था। उन्हें खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी घटना की सार्वजनिक आलोचना से संबंधित है।

खिलाड़ी ने स्वीकार की गलती

Nicholas Pooran

इस वजह से मैच अधिकारी रिची रिचर्डसन ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को फटकार लगाई है। इसके साथ ही पूरन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। हालांकि पूरन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. जिस वजह से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आपको बता दें कि पिछले 24 महीनों में यह उनकी पहली गलती है।

Nicholas Pooran ने अंपायरों की थी आलोचना

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने दूसरे टी20 मैच में अंपायरों के फैसले पर आपत्ति जताई थी। भारतीय पारी के चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू रिव्यू लिया गया। इसे लेकर पूरन ने अंपायरों से बहस की। इसके बाद रीप्ले में देखने के बाद पूरन अम्पायर के निर्णय से नाखुश दिखे और दोनों मैदानी अंपायर्स से बहस करते हुए नजर आए थे।

साथ ही उन्होंने अंपायरों फैसले की आलोचना की। इसके अलावा वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज की बात करें तो टी20 सीरीज के दो मैच हो चुके है, जिन्हें वेस्टइंडीज ने जीत लिया है। सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जायगा। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहना है, तो उनके यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया आज का मैच भी हार जाती है तो वह टी20 सीरीज गंवा देगी।

ये भी पढें: टी20 सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इस खतरनाक बल्लेबाज का करियर! अब टीम इंडिया में अगरकर ने जगह ना देने की खाई कसम

Tagged:

WI vs IND icc Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.