10 अप्रैल को बैंगलोर में खेले गए मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार जीत दिला दी। उन्होंने छक्कों की झड़ी लगाते हुए एलएसजी की जीत कहानी लिखी। पूरन की आतिशी पारी के दम पर सुपर जायंट्स इस सीजन का तीसरा मुकाबला अपने नाम कर सकी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बैक टू बैक दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद निकोलस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ताज दिया गया। जिसको हासिल कर उन्होंने अपने परिवार को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही।
धुआंधार पारी खेलने के बाद Nicholas Pooran ने अपने परिवार को दिया ये खास तोहफ़ा
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाने में अहम योगदान निकोलस पूरन का था। उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतकीय बल्लेबाज़ी कर टीम के नाम मैच किया। इसलिए उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। ये टाइटल अपने नाम करने के बाद उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा कि वह अपनी इस पारी को अपनी बेटी और बीवी को समर्पित करना चाहते हैं। पूरन ने कहा,
"मैं इस परफॉर्मेंस को अपनी पत्नी और नवजात को डेडिकेट करना चाहता हूं। हम जानते थे कि हम खेल में बने हुए हैं। स्टोइनिस और केएल ने शानदार साझेदारी की। स्टोइनिस ने हमें खेल में बनाए रखा और मुझे पता था कि यह अच्छा विकेट है। हम अंतिम चार ओवर में 50 से अधिक रन का पीछा कर सकते थे। दूसरी गेंद पर मैं आया और छक्का लगाया। यह मुकाबला बल्लेबाज़ी करने वाला था। इसमें हम खड़े रहकर देख नहीं सकते थे। इसलिए मैंने सोच लिया रहा कि अगर मेरे बल्ले पर गेंद आएगी तो मैं छक्का जड़ दूंगा।"
Nicholas Pooran ने गेंदबाज़ों को दी चेतावनी
निकोलस पूरन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह आगे होने वाले मुकाबलों में भी आक्रमक बल्लेबाज़ी ही करेंगे। एलएसजी के धाकड़ बल्लेबाज़ ने बताया,
"मैं आने वाले मैच में भी यही करने वाला हूं। अगर मैं किसी भी गेंद पर सिक्स लगा सकता हूं तो मैं लगाऊंगा। पिछले कुछ वर्षों में, मैंने खेल खत्म करने के लिए खुद पर काफी दबाव डाला है। आज भी मैं खेल खत्म करना चाहता था, लेकिन अंत में आउट हो गया। मुझे उम्मीद है कि यह मेरे लिए बल्लेबाज़ी करने के लिए एक अच्छी जगह है। बस अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं, मुस्कान के साथ खेलना चाहता हूं और मनोरंजन करना चाहता हूं और अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं।"
Nicholas Pooran के अर्धशतक ने बदली सारी कहानी
12 ओवरों में 116 रन बनाकर पांच विकेट गंवा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स की निकोलस पूरन ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ते हुए धमेकदार वापसी कराई। उनके इसी फिफ्टी ने आरसीबी की कहानी लिख डाली। मार्कस के आउट होने के बाद उन्होंने सारा दारोमदार संभाला और छक्के-चौकों की झड़ी लगड़ा दी। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 15 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। हालांकि, 19 गेंदों पर 62 रन बनाकर वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर पवेलियन के लिए रवाना हुए। लेकिन उनके इस प्रदर्शन ने महफिले लूटने के साथ-साथ बैंगलोर के जबड़े से जीत भी छिन ली।