MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई की शाम को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. मुंबई ने लखनऊ पर एक तरफा जीत हासिल करते हुए दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई. मुंबई की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज आकाश माधवाल. माधवाल (Akash Madhwal) ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई को जीत शानदार जीत दिलाई. माधवाल ने जिस तरह निकोलस पूरन को आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
आकाश की आउट स्विंग नहीं समझ पाए पूरन
लखनऊ 10 वें ओवर में 74 रन पर अपने 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी. क्रीज पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बल्लेबाजी के लिए आए. पूरन ने इस सीजन में लखनऊ के लिए कई अच्छी पारियां खेल मैच जीताया है. इसलिए लखनऊ को उम्मीद थी कि पूर इस मैच में भी मार्क्स स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल दिखाएंगे. लेकिन आकाश माधवाल (Akash Madhwal) का इरादा कुछ और था. आकाश ने पूरन को पहली ही गेंद आउट स्विंग फेंकी जिसे वे समझ न सके और सीधे बल्ले से खेलने गए. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के पास पहुँच गई. माधवाल (Akash Madhwal) ने जिस तरह पूरन को छकाते हुए आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 25, 2023
माधवाल ने की करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी
लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाने के लिए मुंबई को किसी गेंदबाज द्वारा बेहतरीन स्पेल की जरुरत थी. मुंबई की इस जरुरत को आकाश माधवाल (Akash Madhwal) ने पूरा किया. अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंकने के साथ ही उन्होंने मुंबई के IPL इतिहास का दूसरा बेस्ट स्पेल फेंका और 3.3 ओवरों में मात्र 5 रन देते 5 विकेट झटके. उनकी इस बेहतरीन और यागदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ऐसा रहा मैच का हाल
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन के 41 और सूर्यकुमार यादव के 33 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जांयट्स 16.3 ओवरों में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई और 81 रन के बड़े अंतर से ये मुकाबला हार गई. लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए.
ये भी पढ़ें- दिग्गज ने एमएस धोनी पर लगाए फिक्सिंग के आरोप, पोस्ट शेयर करते हुए खोली माही की पोल