वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से तंग आकर Nicholas Pooran ने कप्तानी को कहा अलविदा, खुद संन्यास लेने के बाद किया खुलासा∼
इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप की कमान वेस्टइंडीज कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सौंपी गई थी. इस विश्व कप से पहले पूरन ने कहा था कि उनके पास टीम में कोई बड़ा चेहरा नहीं. जिसके जलते उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकत है. कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है और विश्व कप नें वेस्टइंडीज के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिसके बाद पूरन की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. जिसके बाद पूरन ने बड़ा फैसला लेते हुए टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर डाली है.
Nicholas Pooran ने टी20 की कप्तानी को दिया इस्तीफा
टी20 प्रारूप में दो बार चैंपियन रहने वाली टीम वेस्टइंडीज (West Indies) का क्रिकेट दिन ब दिन बदतर होता जा रहा है, क्योंकि लगभग इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी वेस्टइंडीज से बाहर चल रहे है या फिर संन्यास ले लिया है. इसी वजह से वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन का ग्रिाफ दिन ब दिन गिरता चला जा रहा है.
इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सुपर-12 में नहीं पहुंच पाई. टीम के खराब प्रदर्शन से तंग निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
निकोलस ने कप्तानी छोड़ने पर दिया भावुक बयान
किसी भी टीम के खिलाड़ी के लिए कप्तानी छोड़ना आसान नहीं होता है. क्योंकि खिलाड़ी को इस पद को संभालने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन ना करे तो हार पूरा दोष कप्तान के सर मढ़ दिया जाता है. वहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने भी अपनी कप्तानी छोड़ने पर बड़ा बयान देते हुए कहा,
''टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. मैंने पिछले साल गर्व और समर्पण के साथ कप्तानी को अपनाया था. टी20 वर्ल्ड कप में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था और मैं आगामी समीक्षाओं के लिए तैयार थ.. एक स्क्वाड के रूप में हम दोबारा मजबूत बने,
Nicholas Pooran ने आगामी सीरीज की तैयारियों को लेकर आगे कहा,
''मैंने क्रिकेट वेस्टइंडीज को मार्च में दक्षिण अफ्रीका और अन्य सीरीज के लिए तैयारी करने का पर्याप्त समय दिया है. मैं हार नहीं मान रहा हूं. मेरा लक्ष्य बना हुआ है और वेस्टइंडीज की कप्तानी को सम्मान के रूप में देखता हूं. इसमें कोई शक नहीं कि मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए समर्पित रहूंगा और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरी कोशिश अपनी सेवाएं देने की होंगी.''
BREAKING: Nicholas Pooran steps down as the T20I and ODI Captain of the West Indies Senior Men's Team.
— Windies Cricket (@windiescricket) November 21, 2022
More below:https://t.co/HbO2Le1ajB
और पढ़े: 11 साल पहले ही रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर की थी बड़ी भविष्यवाणी, अब साबित हो रहा है सच