मैदान में लेटकर जोर-जोर से चिल्लाए निकोलस पूरन, तो नीता अंबानी ने अफ्रीका में लहराया झंड़ा, एमआई के जीत के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nicholas Pooran and mi new york celebrate after become champion of mlc 2023

MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट का पहला एडिशन समाप्त हो चुका है. 31 जुलाई को हुए फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) और सिटल ऑर्कस की टीमें आमने-सामने थी जिसमें निकोलस पूरन की आंधी के सामने सिटल ऑर्कस पत्ते की तरह उड़ गई और एमआई न्यूयॉर्क मेजर लीग क्रिकेट की पहली विजेता टीम बन गई. जीत के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और एमआई फ्रेंचाइजी की ऑनर नीता अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए उस पर डालते हैं एक नजर...

धमाकेदार पारी के बाद यादगार सेलिब्रेशन

Nicholas Pooran Nicholas Pooran

एमआई न्यूयॉर्क को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा और यादगार योगदान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का रहा. बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने अपने टी 20 करियर की सबसे यादगार और विध्वंसक पारी खेलते हुए एमआई न्यूयॉर्क को मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन का चैंपियन बना दिया. निकोलस पूरन ने 55 गेंदों में 137 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके लगाए. जीत के बाद निकोलस पूरन जमीन पर लेट गए और खुशी में झूमने लगे. एमआई न्यूयॉर्क के सभी खिलाड़ियों ने भी अपने चैंपियन खिलाड़ी को गोद में उठाकर जीत का जश्न मनाया.

जीत की खुशी में झूमी नीता अंबानी, अफ्रीका में लहराया झंडाani

फाइनल मुकाबले के लिए एमआई न्यूयॉर्क की मालकिन नीता अंबानी खासकर पर मौजूद थी. अपनी टीम के चैंपियन बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. जैसे ही विजयी शॉट लगा नीता अंबानी टीम का झंडा लेकर खुशी से झूमने लगी. IPL में लगातार दो साल मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है इसलिए MLC में मिली ये जीत विशेष थी.

ऐसा रहा मैच का हाल

MLC 2023-MI New York become Champion MLC 2023-MI New York become Champion

एमआई न्यूयॉर्क (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सिटल ऑर्कस ने क्विंटन डिकॉक के 52 गेंदों में 87 रन की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में एमआई ने निकोलस पूरन के धुआंधार नाबाद 137 रनों की मदद  से 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. कैमरन ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच तथा निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- “खिलाड़ियों के अंदर पैसों का घमंड है”, वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार पर भड़के कपिल देव, टीम इंडिया को सुनाई खरी-खोटी

NITA AMBANI Nicholas Pooran MI New York major league cricket 2023 MLC 2023