IPL में Nicholas Pooran को रिलीज कर SRH ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी, T10 लीग में महज 13 गेंदो में ठोके 68 रन∼
वेस्टइंड़ीज टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) मौजूदा समय में अपनी प्राइम फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला देश-विदेश में जमकर हल्ला बोल रहा है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिलीज करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने धमाकेदारी पारी खेली है। उनका बल्ला टी10 लीग के दूसरे मुकाबले में विरोधी गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया।
Nicholas Pooran ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
टी10 लीग का आगाज कल यानि 23 नवंबर को हुआ। ये मुकाबला डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) और टीम आबू धाबी के बीच खेला गया। इस मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आंधी बनकर विपक्षी गेंदबाजो पर टूंटे। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदो पर 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
उन्होंने अपने अर्धशतक के दौरान 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का रहा। जो अपने आप में एक विशाल है। वहीं टीम ने उनकी शानदार पारी के दम पर निर्धारित 10 ओवरो में 135 रनो का टारगेट रखा। उन्होंने टीम आबू धाबी के बांय हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जमकर तुड़ाई की। उन्होंने उनके 1 ओवर में 3 छक्के और 2 चोको की मदद से 27 रन ठोके।
Stepped down as West Indies captain then two days after he smashed 77* runs from just 33 balls in the T10 league, terrific from Nicholas Pooran. pic.twitter.com/18djMOIuTi
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2022
Deccan Gladiators ने 35 रनो से जीता मैच
डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) टीम की अगुवाई कर रहे कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पारी की शुरूआत कप्तान पूरन की टीम की बेहद शर्मनाक रही। सलामी बल्लेबाज विल स्मीद शून्य के स्कोर पर तेज गेंदबाज नवीन उल हक की एक गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। क्रीज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ने पारी की शुरूआत संभलकते हुए की। लेकिन 10 गेंदे खेलने के बाद पूरन ने अपनी अक्रामक बल्लेबाजी दिखाना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान उनका साथ कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं दे पा रहा था।
4.5 ओवर में डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) के 60 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। सुरेश रैना भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए। टॉम कोहलर भी महज 13 रन ही बना सके। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 10 ओवरो में आबू धाबी के सामने 135 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आबू धाबी निर्धारित 10 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर महज 99 रन ही बना सकी। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मुकाबले को 35 रनो से जीता। आबू धाबी टीम से खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज जेम्स वीन्स ने 19 गेंदो में सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन का आकड़ा भी नहीं छू सका।
All hail the king of the #AbuDhabiT10 🔥
— T10 Global (@T10League) November 23, 2022
The Gladiators captain, @nicholas_47, has started this year as he left off in Season 4️⃣ - what an innings! #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/py7n7PeTTq
Nicholas Pooran ने कैरीबीयाई टीम की कप्तानी छोड़ी
डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। वहीं नेशनल टीम वेस्टइटीज कैरेबियाई टीम टूर्नामेंट में सुपर-12 तक का सफर भी तय नहीं कर सकी। इससे निराश हो उन्होंने कैरीबीयाई टीम की कप्तानी छोड़ दी। बता दे कि कप्तान कीरीन पोलार्ड के सन्यास के बाद पूरन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद उन्होंने भी वेस्टइंड़ीज टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस टूर्नामेंट में निकोलस ने तीन मैचों में 8.33 की औसत से सिर्फ 25 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.20 का रहा, लेकिन अब वह एक बार फिर अपनी प्राइम फॉर्म प्राप्त करते नज़र आ रहे हैं।