VIDEO: SRH से रिलीज होते ही जबरदस्त फॉर्म में आए Nicholas Pooran, महज 13 गेंदों में ठोक डाले 68 रन

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Nicholas Pooran

VIDEO: SRH से रिलीज होते ही जबरदस्त फॉर्म में आए Nicholas Pooran, महज 13 गेंदों में ठोक डाले 68 रन∼

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरर्स के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इन दिनों जीसी इंसोयरेंस सुपर 50 कप में कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने बारबाडोस के खिलाफ त्रिनिदाद एंड टोबेगो की तरफ से खेलते हुए शानदार तूफानी पारी खेली। उनकी आतिशी पारी की बदौलत त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने बारबाडोस के ऊपर शानदार जीत दर्ज की। यहीं नहीं उन्होंने इस दौरान विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर भी ली। आईए नजर डालते हैं उनके इस प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।

Nicholas Pooran ने जड़ा शतक

publive-image

त्रिनिदाद एंड टोबेगो और बारबाडोस के बीच खेले गए मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 82 गेंदों में 111 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जड़े यानी अपनी पारी के 68 रन उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की बदौलत ही बनाए। वहीं निकोलस पूरन पूरे विश्व कप (t20 world cup) में बल्ले से रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आए थे।

जिसके बाद उनकी टीम में जगह पर सवाल उठने लगे थे। यही नहीं एक कप्तान होने के नाते उन्होंने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में पहली बार ऐसा हुआ कि वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर सकी।

10 रनों से हारी बारबाडोस

publive-image

त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं इस दौरान आमिर जंगू, ड्वेन ब्रावो ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी के बाद पूरन (Nicholas Pooran) ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए महज 82 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी शतक पूरा किया।

अपनी इस शतकीय पारी के बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस की टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 302 रन ही बना सकी। बारबाडोस के लिए रोशोन प्राइमस ने 130 रन की पारी खेली। लेकिन वो टीम की जीत के लिए नाकाम साबित हुई और बारबाडोस को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद ने किया Nicholas Pooran को रिलीज

कायरन पोलार्ड की जगह युवा को मिली वेस्टइंडीज टीम की कमान, टी20 में जड़ चुका है 300 छक्के - nicholas pooran appointed west indies odi and t20i captain kieron pollard – News18 हिंदी

हैदराबाद टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे पूरन (Nicholas Pooran) को सनराइजर्स हैदराबद ने टीम से रिलीज कर दिया है। बता दें कि 2022 के आईपीएल ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था। अगले सीजन का ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है, जिसमें कई टीम पूरन पर दांव लगा सकती है।

यह भी पढ़े: Virat से लेकर Hardik तक…, इंग्लैंड के चैंपियन बनने पर भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी बधाई, पाकिस्तान से ऐसे लिए मजे

west indies cricket team T20 World Cup Nicholas Pooran