INDvNZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे और टी-20 के लिए मेहमान टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Published - 14 Oct 2017, 12:03 PM

खिलाड़ी

कंगारुओं के भारत दौरे से वापस अपने हमवतन जानें के बाद अब न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम भारत की सरजर्मी पर पहुंच चुकी है, जिसकों टीम इण्डिया के खिलाफ तीन वनडे मैच और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

होने वालें इस लम्बे दौरे को लेकर मेहमान न्यूजीलैण्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 20 साल के युवा खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स और घरेलू स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाने वाले टोड एश्ले को टीम में शामिल किया गया है।

किवी में शामिल होगें यह प्लेयर

आपकों बता दें, न्यूजीलैण्ड टीम के 9 प्लेयरों का पहले ही एलान किया जा चुका है, बाकी के 6 खिलाड़ियों का चयन न्यूजीलैण्ड ए टीम से किया गया। न्यूजीलैण्ड ए टीम से कोलिन मुनरो, टोड एश्ले, जाॅर्ज वर्कर, ग्लेन फिलिस्प, हेनरी निकोलस और मैट हेनरी शामिल है।

चयनकर्ता लार्सन ने कहीं यह महत्वपूर्ण बात

न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने मीडिया से किए गए बातचीत में कहा कि,

“ इस बार हम भारत के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज मे एश्ले और फिलिप्स को टीम में शामिल करेंगे। इसका प्रमुख कारण एश्ले ने पिछले कुछ समय से घरेलू स्तर पर शानदार क्रिकेट खेला है। उनके द्वारा डाली जाने वाली स्पिन गेंद भारत के सरजर्मी पर सबसे ज्यादा कारगर होगी। इसीलिए हमनें इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।”

फिलिप्स बनेगा लम्बी रेस का घोड़ा

वहीं ग्लेन फिलिप्स की तारीफ करते हुए लार्सन ने कहा कि,

ग्लेन ने न्यूजीलैण्ड के ए टीम की तरफ से भारत दौरे पर जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कई शानदार पारी खेली है, जिसके कारण हमें यह उम्मीद है, कि भारतीय टीम के खिलाफ खेली जानें वाली सीरीज में हमारी टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर लेंगी।”

न्यूजीलैण्ड की एकदिवसीय टीम

केन विलियमस्न (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्राउंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, राॅस टेलर, जाॅर्ज वर्कर।

इस प्रकार किवी की टीं-20 टीम

केन विलियमस्न (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, टाॅम ब्रूस और ईश सोढ़ी।

आपकों बता दें, मेजबान भारत और मेहमान न्यूजीलैण्ड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं टी20 सीरीज का पहला मैच 1 नवंबर को खेला जाएगा।

Tagged:

Virat Kohli India मार्टिन गप्टिल टिम साउदी ट्रेंट बोल्ट मिचेल सैंटनर newzeland ग्लेन फिलिप्स