38 वर्षीय न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन ने क्रिकेट जगत के सभी प्रारुप से रिटायर होने की घोषणा कर दी।
आपकों बता दें, इसके पहले साल के शुरूआती महीने में पीटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके थे,जिसमें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकाॅर्ड बनाया था. पीटर ने यह कारनामा फरवरी में वेलिंग्टन के खिलाफ 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लाकर किया था।
क्रिकेट के सभी प्रारुप से लिया संन्यास
पूर्व किवी खिलाड़ी पीटर फुल्टन मौजूदा समय में कोवानुना क्रिकेट क्लब में खेल रहें हैं, जिसके बाद वह क्रिकेट कैरियर से पूरी तरह संन्यास ले लेंगे।
अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 49 वनडे मैच खेल चुके पीटर फुल्टन ने अपना आखिरी वनडे मैच आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 फरवरी साल 2009 में खेला था,जो ब्रिसबेन में खेला गया था। इसके बाद वह फिर कभी अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए न्यूजीलैण्ड टीम में जगह नहीं बना पायें और अन्तत उन्होंने सभी क्रिकेट के सभी प्रारुप से सन्यास लेने की घोषणा कर दी।
छोटे क्रिकेट कैरियर के बावजूद छोड़ी अलग छाप
अगर पीटर फुल्टन के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर पर बात किया जाए तो अपने छोटे क्रिकेट कैरियर के बावजूद उन्होंने कई विश्व कीर्तिमान न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम की तरफ से बनाए हैं।
बात अगर फुल्टन के अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट पर किया जाए तो उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेलकर 25.44 के औसत से कुल 967 रन अपने नाम दर्ज करा चुके हैं, जिसमें 2 शतक 5 अर्धशतक पारी शामिल है।
वनडे और टी20 में बनाए यह रिकाॅर्ड
इसके अलावा वनडे क्रिकेट मैच में न्यूजीलैण्ड की तरफ से कुल 49 अर्न्तराष्ट्रीय एकदिवसीयी मैच खेलकर 35.53 के औसत से कुल 1,334 रन बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया,जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक पारियां भी शामिल है।
वहीं टी20 क्रिकेट कैरियर में पीटर फुल्टन ने 12 अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेलकर 11.54 के औसत से कुल 127 रन बना सके।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहींं है फुल्टन का कोई सानी
अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में न्यूजीलैण्ड टीम से ज्यादा मौके नहीं मिल पाने के बावजूद पीटर फुल्टन ने घरेल स्तर पर खेले जानें वाले क्रिकेट में गजब के रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं।
162 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल चुके फुल्टन ने जबरस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 39.88 के औसत से कुल 10,569 रन अपने नाम दर्ज कराकर हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा चुक। इसी बीच उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 19 शतक और 60 अर्धशतक पारियां भी खेली।