न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट के तोड़े सभी रिकॉर्ड, 35 रन पर विपक्षियों को किया ढेर, 396 रन से जीत दर्ज कर रच दिया इतिहास

Published - 14 Jun 2023, 01:08 PM

newzealand under 19 team creates history by defeating vanuatu under-19 by 396 runs

New Zealand: न्यूजीलैंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. अंडर 19 विश्व कप में क्वालिफाई करने के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वानातू को 396 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आप सोच रहे होंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने ऐसा किस तरह संभव कर दिखाया तो आईए हम बताते हैं की कीवी अंडर 19 और वानातू के बीच खेला गया ये मुकाबला किस न्यूजीलैंड के लिए यादगार रहा.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड (New Zealand) की अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. सबसे ज्यादा 92 रन टॉम जोंस ने बनाए. 81 गेंदों की इस पारी में टॉम ने 9 चौके लगाए. इसके बाद 77 गेंदों पर 12 चौके की मदद से 84 रन बनाने वाले स्नेहिथ रेड्डी दूसरे टॉप स्कोरर रहे. इसके अलावा ओली तेवतिया ने 31 गेंदों पर 55 और ऑस्कर जैक्सन ने 41 गेंदों पर 53 रन बनाकर स्कोर को 431 रन तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

35 पर सिमटी वानातू

432 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वानातू की पारी शुरु होने के पहले ही समाप्त हो गई. बड़े स्कोर के दबाव में वानातू की पूरी टीम 23 ओवर में सिर्फ 35 के स्कोर पर सिमट गई. कीवी टीम की तरफ से रेयान सॉर्गस ने 7 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसके अलावा रहमान हकमत और जैक कमिंग ने 2-2 जबकि ओली तेवतिया और स्नेहिथ रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए.

इतिहास रचने के पीछे टीम का प्रयास

न्यूजीलैंड ने वानातू को 396 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. ये जीत किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत बड़े प्रदर्शन से नहीं बल्कि पूरी टीम के प्रयास से संभव हुई. हम देख सकते हैं कि 431 के स्कोर में कोई बड़ा शतक नहीं है और न ही वानातू के 35 पर ऑलआउट होने के पीछे किसी गेंदबाज के 4 या 5 विकेट वाला प्रदर्शन. ये जीत सिखाती है कि अगर टीम में दम है और साथ में प्रदर्शन करने की भावना तो बड़े स्कोर आसानी से बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 ओपनर को मिला मौका, तो इस युवा की पहली बार हुई एंट्री, ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

New Zealand NEW ZEALAND cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.