वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से भारत को बड़ा नुकसान, अब ये 2 टीमें कर रही WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई
Published - 12 Dec 2025, 01:24 PM | Updated - 12 Dec 2025, 01:33 PM
WTC Final: टॉम लैथम की लीडरशिप में न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में 66.67% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है।
हालांकि, इस नतीजे से भारत को नुकसान हुआ है, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका से 0-2 से घरेलू हार के बाद निचले स्थान पर खिसक गया है। WTC Final स्टैंडिंग की ताजा स्थिति जहां टीम इंडिया के लिए झटका है, वहीं अब फैंस भी चिंतित हैं और उन्हें डर है कि कहीं इस बार भी WTC Final से टीम इंडिया दूर न रह जाए।
अब ये 2 टीमें कर रही WTC Final के लिए क्वालीफाई
WTC फाइनल स्टैंडिंग की ताजा स्थिति को देखते हुए अब दो ऐसी टीमें हैं, को क्वालीफाई होती दिख रही हैं, एक टीम ऑस्ट्रेलिया की है और दूसरी मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका है। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड को शुरुआती दो मैचों में शिकस्त देकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया 100% के साथ टॉप पर बना हुआ है, उसके बाद साउथ अफ्रीका 75% के साथ है, जबकि पाकिस्तान (50%) भारत से आगे निकल गया है। न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली सीरीज के साथ, भारत का WTC Final का रास्ता अब और मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें- बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने कर दिया टीम का ऐलान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, राहुल, शर्मा, शिवम, मयंक...
साउथ अफ्रीका से सीरीज में हार के बाद भारत छठे नंबर पर खिसका
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, लेकिन भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। साउथ अफ्रीका से 0-2 से घरेलू सीरीज हारने के बाद, भारत की WTC Final स्टैंडिंग को बहुत नुकसान हुआ है।
शुभमन गिल के युवा लीडरशिप दौर की शुरुआत मुश्किल हालात में हुई थी, और इस हार ने भारत को टॉप पांच से बाहर कर दिया है। नौ मैचों में 4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ, भारत के पास सिर्फ़ 48.15% पॉसिबल पॉइंट्स हैं, और अब वह छठे नंबर पर खिसक गया है।
WTC Final की रेस में पाकिस्तान ने भी भारत को पीछे छोड़ दिया है और अभी 50% के साथ पांचवें नंबर पर है। अचानक यह गिरावट भारत के इनकंसिस्टेंट रहने और घर पर हावी होने की उनकी स्ट्रगल को दिखाती है, जो पिछले एक दशक में बहुत कम देखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप पर
स्टैंडिंग में टॉप पर, ऑस्ट्रेलिया हमेशा की तरह 100% पॉइंट्स के साथ दबदबा बनाए हुए है। उनके मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें एक और WTC फाइनल क्वालिफिकेशन के लिए आराम से जगह दिलाई है।
पिछले एडिशन में रनर-अप रही साउथ अफ्रीका भी 75% के साथ दूसरे नंबर पर है और मजबूत स्थिति में है। न्यूज़ीलैंड के टॉप तीन में शामिल होने से, फाइनल स्लॉट के लिए मुकाबला तेज़ हो गया है।
टॉप टीमों के पास अब साफ फायदा है, जबकि नीचे की टीमों को परफॉर्मेंस और दूसरे मैचों के अच्छे नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
WTC Final में भारत की राह और मुश्किल
भारत का एक और WTC फाइनल में पहुंचने का सपना अब पूरी तरह से संदेह के घेरे में है। पहले ही तीन सीरीज खेल चुकी है—इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ, वेस्ट इंडीज में 2-0 से जीत, और साउथ अफ्रीका से 0-2 से हार। ऐसे में गलती की गुंजाइश खत्म हो गई है।
भारत के पास अब भी तीन जरूरी सीरीज बाकी हैं: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ बाहर, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मुकाबला। इनमें से सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ही घरेलू फायदा है।
ऐसे में WTC Final के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए, भारत को बची हुई कम से कम दो सीरीज पूरी तरह से जीतनी होंगी। हालांकि, उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्वालिफिकेशन का रास्ता और भी मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘अंडरडॉग’ साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, IPL 2026 ऑक्शन में ले जाएंगे करोड़ों की रकम
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।