NZ vs BAN: विश्व कप 2023 का 11 वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें इस मैच से पूर्व 2-2 मैच खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि एक हार और एक जीत के साथ बांग्लादेश 6ठे स्थान पर है. केन विलियमसन के लौटने से न्यूजीलैंड और मजबूत हुई है और जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी वहीं बांग्लादेश जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी. इस तरह इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में टॉस के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहुँचे. दोनों कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया जो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं. जहां कीवी कप्तान विलियमसन की प्लेइंग-XI में वापसी हो चुकी है. तो वहीं बांग्लादेश टीम में महमुदुल्लाह की वापसी हुई है.
NZ vs BAN: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
NZ vs BAN: हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीत अबतक 41 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. कीवी टीम ने 30 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश सिर्फ 10 मैच जीत सकी है. 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. वहीं वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 5 मैच हुए हैं और इन सभी मैचों में बांग्लादेश को हार मिली है. इस तरह न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है.