WTC फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड को मिलेगी बड़ी रकम, भारत के नाम भी होंगे करोड़ों

author-image
Sonam Gupta
New Update
WTC में जीत के बाद बीजे वाटलिंग ने लिया संन्यास, आईसीसी ट्रॉफी जीतकर किया अपने करियर का अंत

23 जून को WTC फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 8 विकेटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। New Zealand टीम के लिए बहुत बड़ा दिन रहा, क्योंकि वह इस पल का सालों से इंतजार कर रहे थे, जब वह आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करें। मगर क्या आप जानते हैं कि इस खिताब के अलावा न्यूजीलैंड को आईसीसी मोटी विनिंग राशि देगी और तो और भारत को भी करोड़ों मिलेंगे।

न्यूजीलैंड को मिलेंगे 11.71 करोड़

New Zealand

144 सालों में पहली बार आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया। भले ही मैच में इंग्लैंड के मौसम ने खलल डाला, लेकिन मैच का रोमांच कम नहीं हुआ और New Zealand ने 8 विकेटों से एक शानदार जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही New Zealand की टीम को बड़ी धनराशि भी मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस टेस्ट चैम्पियनशिप के विजेता के लिए इनामी राशि का ऐलान किया था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यॉफ एलरडाइस ने बताया था कि फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 11.71 करोड़ रुपये मिलेंगे और साथ ही उन्हें गदा भी दिया गया है। वहीं उपविजेता टीम को आठ लाख डॉलर यानी 5.85 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। बता दें, यदि मैच ड्रॉ पर समाप्त होता, तो संयुक्त विजेता होने के साथ ही दोनों टीमों में विनिंग टीम वाली धनराशि को बाट दिया जाता। मगर इसकी जरुरत नहीं पड़ी।

बाकी टीमों को भी मिले हैं करोड़ों रुपये

new zealand

आईसीसी द्वारा ना केवल विनर New Zealand और रनरअप भारतीय टीम को करोड़ों की रकम दी गई है। बल्कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली दूसरी टीमों को भी मोटी रकम मिलेगी। आईसीसी ने इस चैम्पियशिप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों की भी व्यवस्था की है।

तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया को 4.50 लाख डॉलर यानी करीब 3.29 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड को 3.50 लाख डॉलर (2.56 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। पांचवें नंबर की टीम को 1.46 करोड़ रुपये (2 लाख डॉलर), जबकि बाकी बची चारों टीमों को 1-1 लाख डॉलर (करीब 73 लाख रुपये) दिए जाएंगे।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड