न्यूजीलैंड टीम ने पहली बार लगातार 3 टेस्ट मैचों में भारत को दी मात, देखिए सभी मैच का हाल

author-image
पाकस
New Update
ICC-MS Dhoni

दो साल से चल रही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच हाल में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया। जिसमें कीवी टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दे कर चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया है। इस टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड की टीम ने कुल पांच सीरीज खेली थीं जिसमें 3 में उन्हें जीत मिली।

वहीं अगर मैचों की बात करें तो कीवी टीम ने 11 मैचों में से 7 में ही जीत हासिल की थी। इन मैचों में भारत के खिलाफ जीते दो मैच भी शामिल हैं। ऐसे में अगर देखा जाए तो इस टूर्नामेंट के तीनों मैचों में कीवी टीम ने जीत हासिल की है। एक नजर India और New Zealand के सभी मैचों पर।

ये तीन मैच खेले गए इन दोनों टीमों के बीच

1. वेलिंगटन (न्यूजीलैंड 10 विकेट से जीता)

WTC

21-24 फरवरी 2020 तक New Zealand के वेलिंगटन में भारत और कीवी टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय बल्लेबाज पूरे समय कीवी टीम के सामने जूझते ही दिखे और पहली पारी में सिर्फ 165 रन ही बना सके।

जिसके जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए। इसके बाद भारत का लचर प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा। वो सिर्फ 191 रन ही बना सके। आलम यह रहा कि न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 9 रनों का ही टारगेट मिला और वो 10 विकेट से जीतने में सफल रहे।

2. क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता)

publive-image

क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भी New Zealand ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम इस मैच में भी पहली पारी में 245 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद कीवी टीम तो पहली पारी में सिर्फ 235 रनों पर ही सिमट गई थी।

ऐसे में टीम इंडिया के पास बढ़त लेने का अच्छा मौका था, लेकिन वो चूक गई और ट्रेंट बोल्ट (4 विकेट) और टिम साउथी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 124 रनों पर ही थम गई। ऐसे में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों टॉम लाथम और टॉम बलंडेल के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।

3. साउथेंपटन (New Zealand 8 विकेट से जीता)

ross taylor-India (New Zealand

दो साल से जिस मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को था, वह 18 जून से इंग्लैंड के साउथेंपटन के मैदान पर खेला गया। यह मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला था और कुल छह दिनों तक चला। दरअसल इस मैच का पहला और तीसरा दिन तो पूरी तरह से बारिश में ही धुल गया था। लेकिन, आपको बता दें कि इस मैच में पूरे समय कीवी तेज गेंदबाज ही हावी रहे।

इसमें भी भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी। सिर्फ यही नहीं दूसरी पारी में भी वो सिर्फ 170 रन ही बोर्ड पर टांग सके थे। जिसके बाद New Zealand टीम ने पहले तो अपनी पहली पारी में 249 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली और फिर दूसरी पारी में 140 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021