W,W,W,W,W… टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने करवाई थू-थू, 26 रनों पर हुई ALL-OUT, नीचे के 4 बल्लेबाज 0 पर आउट
Published - 15 Dec 2025, 01:43 PM | Updated - 15 Dec 2025, 01:56 PM
Table of Contents
टेस्ट क्रिकेट को धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती का खेल माना जाता है। यहां एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है और एक सत्र में विकेट बचाना भी बड़ी उपलब्धि होती है। लेकिन क्रिकेट के लंबे इतिहास में कुछ ऐसे पल भी दर्ज हैं, जो आज तक अविश्वसनीय लगते हैं।
ऐसा ही एक शर्मनाक और हैरान करने वाला अध्याय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के नाम जुड़ा है, जब कीवी टीम टेस्ट क्रिकेट में महज 26 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
आज न्यूजीलैंड को दुनिया की सबसे मजबूत और अनुशासित टीमों में गिना जाता है, लेकिन करीब 70 साल पहले इसी टीम को टेस्ट क्रिकेट के सबसे खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है और क्रिकेट इतिहास की सबसे न्यूनतम टीम स्कोर वाली पारी मानी जाती है।
कब और कहां बना टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
यह ऐतिहासिक घटना 25 मार्च 1955 को हुई थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच यह टेस्ट मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला गया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ज्योफ रबोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पहली पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही और पूरी टीम 200 रन पर सिमट गई। हालांकि स्कोर बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन मुकाबले में बने रहने के लिए इसे औसत माना जा सकता था।
पहली पारी में दिखी थी उम्मीद की झलक
न्यूजीलैंड (New Zealand) की पहली पारी पूरी तरह नाकाम नहीं रही थी। जॉन रीड ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि बर्ट सटक्लिफ ने 49 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। कप्तान ज्योफ रबोन ने भी 29 रन जोड़कर टीम को 200 तक पहुंचाने में योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से ब्रायन स्टैथम ने 3 विकेट झटके, जबकि बॉब एप्पलयार्ड और फ्रैंक टायसन ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए और 46 रन की बढ़त हासिल कर ली। उस समय तक मैच संतुलित नजर आ रहा था।
मात्र 26 रनों पर सिमटी New Zealand की पारी
इसके बाद जो हुआ, उसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) की बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरा गई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए।
न्यूजीलैंड (New Zealand) की पूरी टीम सिर्फ 27 ओवर में 26 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस पारी में केवल बर्ट सटक्लिफ ही दहाई का आंकड़ा छू सके, जिन्होंने 11 रन बनाए। कप्तान ज्योफ रबोन (7) और हैरी केव (5) ही कुछ देर टिक पाए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम के निचले क्रम के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और 0 पर आउट हो गए। कुल 5 बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे, जो इस पारी की भयावहता को दर्शाता है।

इंग्लैंड के गेंदबाजों का कहर और ऐतिहासिक जीत
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस पारी में कहर बरपा दिया। बॉब एप्पलयार्ड ने 4 विकेट झटके, ब्रायन स्टैथम ने 3 विकेट लिए, फ्रैंक टायसन को 2 सफलता मिली और जॉनी वार्डले ने 1 विकेट हासिल किया।
नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड ने यह मुकाबला पारी और 20 रन से जीत लिया। टेस्ट क्रिकेट में यह अब तक का सबसे कम टीम स्कोर है, जो आज भी रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर दर्ज है।
26 रन पर ऑलआउट होने वाली यह पारी न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट के इतिहास का सबसे काला अध्याय मानी जाती है, जिसे क्रिकेट फैंस आज भी हैरानी और अविश्वास के साथ याद करते हैं।
Tagged:
eng vs nz test cricket New Zealand New Zealand Lowest Scoreऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।