IND vs NZ: 345 पर सिमटी भारत की पहली पारी, न्यूजीलैंड 273 रनों से है पीछे, स्कोर 72-0
Published - 26 Nov 2021, 08:45 AM

Table of Contents
Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा मैच अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। दूसरे सेशन की शुरुआत में ही एजाज पटेल ने भारत के बचे हुए 2 विकेट चटकाकर भारतीय पारी को 345 पर समेट दिया। इसके बाद New Zelaand के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। जहां, दूसरा सेशन खत्म होने तक भारत को एक भी सफलता नहीं मिली और कीवी टीम का स्कोर 72 का रहा।
345 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/umesh-ashwin-1024x578.png)
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहले सेशन में अपने दो विकेट बचाकर रखे थे। लेकिन दूसरे सेशन के शुरु होते ही एजाज पटेल ने दोनों विकेट चटकाए और भारत की पहली पारी को 345 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। अब यदि भारतीय पारी पर नजर डालें, तो मयंक अग्रवाल के रूप में भारत का पहला विकेट शुरुआत में ही गिर गया था, जब काइल जैमिसन ने 13 रन पर उन्हें चलता किया था. इसके बाद शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर जैमिसन का शिकार हुए और तेज गेंदबाज ने गिल को 52 के स्कोर पर चारों खाने चित्त कर दिया था। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 26 (88) पर टिम साउथी का शिकार हुए।
एक बार फिर अजिंक्य रहाणे अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 35 (63) रन बनाकर काइल जैमिसन को विकेट थमा बैठे। भारतीय पारी की सबसे बड़ी कहानी रही, डेब्यूडेंट श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी। वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज बने। टिम साउथी ने 50 रन पर रवींद्र जडेजा को आउट किया और रिद्धिमान साहा को 1 पर ही चलता कर दिया। इसके बाद साउथी ने शतकवीर श्रेयस को भी 105 (171) पर आउट किया।
आखिर में एजाज पटेल ने अश्विन 38 (56) और इशांत शर्मा को 0 (5) पर आउट कर दिया। वहीं उमेश यादव ने 34 गेंदों पर 10 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें एक छक्का भी शामिल रहा। इस तरह भारत ने 111.1 ओवर बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 345 रन लगाए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया दम
कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर अमूमन स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनर्स पिच से ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। लेकिन तेज गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 5 विकेट लिए, काइल जैमिसन ने 3 वहीं एजाज पटेल 2 विकेट निकालने में सफल रहे। समरविल और रचिन रवींद्र के खाते में पहली पारी के दौरान एक भी विकेट नहीं आए।
New Zealand ने की शानदार शुरुआत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/Capture-59-1024x575.png)
दूसरे सेशन में New Zealand के गेंदबाजों ने भारतीय पारी को 345 पर समेट दिया और कीवी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। टॉम लाथम 23 (72) और विल यंद 46 (86) रन पर नाबाद खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने दूसरे सेशन के खत्म होने तक 72-0 रन बना लिए हैं और 273 रनों से पीछे चल रही है।
कीवी टीम चाहेगी कि वह अगले सेशन में विकेट गंवाए बिना एक अच्छे स्कोर तक पहुंचे, ताकि अगले दिन वह भारत के बनाए स्कोर से आगे निकल सके। कीवी टीम को अच्छी शुरुआत मिली है, यदि वह इसी तरह बल्लेबाजी करेंगे, तो भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।