साल 2023 के आखिरी में आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बहुत जल्द इसके शेड्यूल का भी ऐलान हो जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। कीवी टीम का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम से बाहर हो चुका है। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
World Cup 2023 से बाहर हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ब्रेटन के घरेलू टी20 मुकाबले का हिस्सा था। लेकिन इस दौरान उनका दाएं अकिलिस चोटिल हो गया। जिसके चलते उन्हें एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (ODI WC 2023) से बाहर होना पड़ा। दरअसल, उन्हें ब्रेटन में गुरुवार को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। जिसके बाद वह छह से आठ महीने रिहैब में गुजारेंगे। लिहाजा, उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रह पाना मुमकिन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: 2023 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औक़ात, लगातार 5 मुक़ाबलों में बुरी तरह चटाई धूल
World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका
गौरतलब यह है कि माइकल ब्रेसवेल के अलावा टीम के कप्तान केन विलियमसन का भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेल पाना मुश्किल लग रहा है। आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चोटिल हो जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। तब ही से केन विलियमसन क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि केन विलियमसन विश्वकप से बाहर होंगे या नहीं। वहीं, अब माइकल ब्रेसवेल का इंजर्ड होना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
Michael Bracewell का ऐसा रहा है अब तक का करियर
गौरतलब यह है माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने न्यूजीलैंड के लिए अब 19 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 510 रन बनाए और 15 विकेट अपने नाम दर्ज किए। इसके अलावा उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 16 टी20 मैच में न्यूजीलैंड की ओर से शिरकत की है। टेस्ट में 19.92 की औसत से 259 रन और 24 विकेट बनाए हैं। वहीं, टी20 में उनके खाते में 113 रन और 21 विकेट हैं।