14 अक्टूबर को टी20 विश्वकप का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मैच में New Zealand टीम के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 85 रन की पारी खेली, हालांकि डेविड वार्नर व मिशेल मार्श की पारी के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वैसे आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की फाइनल मैच में यह पहली हार नहीं है बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में यह टीम पहले भी फाइनल मैचों में हार का स्वाद चख चुकी है।
इन चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में New Zealand टीम को मिली है हार
1. चैम्पियंस ट्रॉफी (2009)
बात 2009 में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी की है जिसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। इस टूर्नामेंट में कीवी टीम ने पहले लीग चरण और फिर नॉकआउट स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बना ली। जहां उनका मुकाबला विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में New Zealand ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बल्लेबाजी के लिए कीवी टीम मैदान पर आ तो गई, लेकिन वो कंगारू गेंदबाजी के सामने खुल कर खेल नहीं सके और मार्टिन गुप्टिल (40), नील ब्रूम (37) और जेम्स फ्रैंकलिन (33) की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 200 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शेन वाटसन के नाबाद शतक (105) की बदौलत सिर्फ 45.2 ओवर में ही छह विकेट से मैच व ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
2. 50-50 क्रिकेट विश्वकप (2015)
2015 में 50 ओवरों का आईसीसी क्रिकेट विश्वकप ऑस्ट्रेलिया व New Zealand की जमीन पर खेला गया था। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। यह टूर्नामेंट सबसे रोमांचक टूर्नामेंटों में से एक रहा था जब क्न्गारो टीम ने अपना पांचवां विश्वकप का ख़िताब जीता था। बता दें कि इस सीजन का फाइनल मेह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
फाइनल मैच में New Zealand ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ और पूरी टीम सिर्फ 183 रन पर ही आलआउट हो गई। हालांकि ग्रांट इलियट ने 83 रनों की पारी जरुर खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्टीव स्मिथ (56) व माइकल क्लार्क (74) के अर्धशतकों की मदद से 33.1 ओवर में 186 रन बनाकर 7 विकेट से ख़िताब अपने नाम कर लिया।
3. 50-50 क्रिकेट विश्वकप (2019)
50 ओवरों का क्रिकेट विश्वकप 2019 में इंग्लैंड की जमीन पर खेला गया था। इस टूर्नामेंट से पहले तीन बार इंग्लैंड की टीम ने तीन बार फाइनल मैच खेला था, लेकिन उसे हर बार हार ही नसीब हुई थी। इसके बाद 2019 के टूर्नामेंट के फाइनल में उसके हाथ सफलता लग गई। इस मैच में इंग्लैंड के सामने New Zealand की चुनौती थी। बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
फाइनल मैच में New Zealand ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरी निकोलस के 55 रनों की मदद से 50 ओवर में 241 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तब बेन स्टोक्स के 84 रनों की बदौलत टीम 241 रन पर ही रुक गई। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दोनों का ही स्कोर बराबर रहा और फिर ज्यादा बाउंड्री की मदद से इंग्लैंड को विजेता चुना गया।
4. टी20 विश्वकप (2021)
2016 के बाद टी20 विश्वकप का सातवां सातवां संस्करण 2021 में खेला गया। जिसमें पहली बार दुनिया को एक नया चैम्पियन मिला। टी20 विश्वकप में भारत को हमेशा ही विजेता की तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इंडिया विश्वकप से बाहर हो गया व कीवी टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई। जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से हुआ।
इस मैच में भी New Zealand ने पहले बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के 85 रनों की बदौलत 172 रन बनाए और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुआ ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (53) और मिशेल मार्श (77) के अर्धशतकों की बदौलत 18.5 ओवर में ही 173 रन बनाकर मैच व टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।