New Update
न्यीजीलैंड (New Zealand) को अफगानिस्तान के साथ 9 सितंबर से इकलौता टेस्ट मैच खेलना है. अफगानिस्तान के पास स्टेडयम नहीं होने की वजह से भारत में खेला जाएगा. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है. जिसके बाद एक खिलाड़ी ने भारत में ही खेलने का मन बना लिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में..
New Zealand के इस खिलाड़ी ने चेन्नई में डाला डेरा
- अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट के लिए कीवी टीम तैयारियों में जूट गई है. भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने चेन्नई का रूख किया.
- रचिन रविंद्र आईपीएल में CSK के लिए खेलते हैं. इसलिए वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंच गए.
- वहां पहुंचकर चेन्नई स्पोर्ट्स अकेडमी में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान वह कड़ा पसीना बहाते हुए नजर आए. जिसकी कुछ तस्वीरे ESPNcricinfo ने एक्स पर सांझा की.
Rachin Ravindra ramped up his red-ball routines 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2024
The 🇳🇿 allrounder was in Chennai at the Super Kings Academy prepping for the upcoming Tests ⭐ https://t.co/DVOWykdnnD pic.twitter.com/MqjEzI4Txy
रचिन रविंद्र का भारत से है पुराना रिश्ता
- न्यीजीलैंड (New Zealand) को रचिंद्र रविंद्र के रूप में एक टैलेंटेड युवा खिलाड़ी मिला है. लेकिन, उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं उनका भारत से पुराना नाता है.
- दरअशलस रचिन रविंद्र का जन्म भले ही 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में हुआ हो लेकिन, लेकिन उनके माता-पिता बैंगलोर से थे. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति, जो एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट थे जो 1997 में न्यूज़ीलैंड में बसने से पहले बैंगलोर में क्लब-स्तरीय क्रिकेट खेलते थे.
- रचिन रविंद्र के पिता ने उनका नाम भारत भारतीय क्रिकेट राहुल द्रविड- और सचिन के नाम से मिलाकर रखा है. क्योंकि, वह इन दोनों भारतीय क्रिकेटर्स खुद भी बड़े फैन रहे हैं.
टेस्ट में रचिन का कुछ ऐसा रहा है किरयर
- रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के टेस्ट क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था.
- उन्होंने इस दौरान न्यीजीलैंड (New Zealand) के लिए अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.92 की औसत से 539 रन बनाए हैं.
- इस दौरान रचिन के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा से ब्रेकअप होने के बाद मुस्लिम एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल, धर्म परिवर्तन कर अब बन गई हैं नन