भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल से पहले रच दिया इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम को दी अहम सलाह, कहा- भारत के सामने ना दोहराएं अपनी ये गलती

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महामुकाबले से पहले New Zealand Team की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के चारों खाने चित्त कर रही है। पहले मैच को ड्रॉ करने के बाद अब दूसरे मैच में कीवी टीम एक बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है, उन्होंने 8 विकेट से जीत दर्ज किया और इतिहास रच दिया।

New Zealand Team ने दर्ज की बड़ी जीत

New Zealand Team

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन लय हासिल कर ली है और यकीनन ये टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन चुका है। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 303 रन बनाए थे, तो कीवी टीम ने 388 रन बनाए।

लेकिन दूसरी पारी में तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। जी हां, बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम सिर्फ 122 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी और उनके पास सिर्फ 37 रनों की लीड हासिल की, जिसके बाद New Zealand Team ने एक बड़ी जीत दर्ज की।

कीवी टीम ने रच दिया इतिहास

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले New Zealand Team इतिहास रच दिया। बात कुछ ऐसी है कि इंग्लैंड की टीम ने पिछले 7 सालों से अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का मुंह नहीं देखा था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत लिया।

आखिरी बार साल 1999 में New Zealand Team ने स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को उन्हीं के घर पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आपस में 80 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और अब तक दो बार ही न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है और अब तीसरी बार केन विलियमसन ने ऐसा किया है।

18 जून से शुरु होगा महामुकाबला

New Zealand Team

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्पटन के मैदान पर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाने वाला है। इसमें New Zealand Team के कप्तान केन विलियमसन व विराट कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कीवी टीम के सभी तेज गेंदबाज फॉर्म में हैं। टिम साउथी, काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी, नील वैगनर सभी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। लेकिन विलियमसन 4 गेंदबाजों को चुनकर उनके साथ फाइनल में जगह बना सकते हैं। वहीं विराट कोहली भी खेले जा रहे इंट्रा स्क्वाड मैच के जरिए इन फॉर्म खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस